Trending Now












बीकानेर, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज मैं मेडिकल इंटर्न छात्रों को स्टाइपेंड नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। मेडिकल इंटर्न छात्र डा सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि हमें पिछले 4 माह से स्टाइपेंड नहीं मिल रहा है। जिसके चलते छात्रों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। शर्मा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से हमने कॉलेज प्राचार्य को इस बाबत ज्ञापन सौंपा था लेकिन आज तक हमें कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं मिला है।हमें पिछले जुलाई माह से स्टाइपेंड नहीं मिला है। स्टूडेंट को अपने अपनी अटेंडेंस जमा करवाने के लिए कॉलेज के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जिसके चलते उनकी पढ़ाई और कार्य प्रभावित हो रहा है। स्टूडेंट की अटेंडेंस जमा करवाने की जिम्मेवारी डिपार्टमेंट की तय की जानी चाहिए। हमें हमारे स्टाइपेंड की का भुगतान हर महीने की 7 तारीख तक हो जाना चाहिए। हालांकि जरूरी चिकित्सा सेवाओं को हड़ताल से मुक्त रखा गया है। उन्होंने बताया कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

Author