Trending Now







बीकानेर,शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण के नेतृत्व में मंत्रालयिक संवर्ग के वरिष्ठ सहायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं संस्थापन अधिकारी पदों पर रिव्यू/नियमित डीपीसी, पूर्व में की गई अनियमितताओं की जांच कर दोषी स्तरों पर कार्यवाही करने तथा पदोन्नति में पदस्थापन आन-लाइन काउन्सलिंग प्रक्रिया के माध्यम से करने की मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के सामने अनिश्चितकालीन धरना अर्धशतक पूरा कर 51 वें दिन परवान पर चढो।

आचार्य ने बताया कि बीकानेर सांसद सेवा केन्द्र में  केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पुत्र रवि मेधवाल को ज्ञापन सौंप कर मुलाकात की रवि मेधवाल ने स्थित की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्मिक सचिव  कृष्ण कांत पाठक से मोबाइल पर बात की पाठक ने अवगत कराया कि स्वीकृति पत्र आज ही जारी कर दिया जाएगा तत् पश्चात कृष्ण कुणाल शिक्षा सचिव से भी रवि मेधवाल द्वारा पुनः वार्ता कर शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी नहीं करने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया शिक्षा सचिव ने आश्वासन दिया गया है कि वे स्वयं अनिश्चितकालीन धरने से चिंतित हैं अतः कार्मिक विभाग द्वारा स्वीकृत प्राप्त होते ही कार्य कर दिया जाएगा । आचार्य ने बताया कि वार्ता के दौरान पूर्व उप महापौर राजेन्द्र पंवार भी शामिल रहे।

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य, जितेन्द्र गहलोत आज धरने पर बैठे तथा समर्थन में नारायण दास रंगा, शिव कुमार रावल, राजेश व्यास, सालगराम उपाध्याय, राजेन्द्र चैधरी, कैलाश ओझा, आर.सी. बाल्मिकी (चन्द्र हिन्दुस्तानी) आदि शामिल रहे।

Author