Trending Now




बीकानेर,लक्ष्मणगढ़ प्रकरण को लेकर बार एसोसिएशन, बीकानेर के सभापति एवम राज्य स्तरीय अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक आर.के.दास गुप्ता ने बताया कि सीकर में हुई अधिवक्ताओं की आमसभा में तय किये गये मेमोरेण्डम के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जयपुर द्वारा बार एसोसिएशन, लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष के विरुद्ध, एडवोकेट के आकस्मिक निधन पर न्यायिक कार्य स्थगन के विरोध में स्वप्रसंज्ञान लेने के मामले में आज जयपुर हाई कोर्ट में सुनवाई नहीं होने के बाद संपूर्ण राजस्थान में दिनांक 29 फरवरी 2024 तक अधिवक्ता गण स्वैच्छिक रूप से न्यायिक कार्य से विरक्त रहकर न्यायालय में कार्य नहीं करेंगे और आंदोलन को तेज किए जाने का निर्णय लिया गया है।

वही वकीलों के आंदोलन के संदर्भ में बीकानेर के अधिवक्ता कुलदीप कुमार शर्मा ने कहा की में प्रदेश के अधिवक्ताओं के साथ हू, कोई भी अधिवक्ता यदि स्वैक्षिक रूप से न्यायिक कार्य का बहिष्कार करता है तो उसे न्यायालय कार्य करने के लिए बाध्य नहीं कर सकेगा। जयपुर हाई कोर्ट का आदेश पूर्णतया मनमाना है जिसका अधिवक्ताओं द्वारा विरोध जायज है। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़, सचिव भंवरलाल बिश्नोई, अनिल सोनी, प्रहलाद जाखड़, रवैल भारतीय आदि ने कार्य बहिष्कार का समर्थन किया।

Author