बीकानेर,मेघवालों का मोहल्ला किसमीदेसर द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना आज आठवें दिन भी जारी रहा किशमीदेसर गांव जो की केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का पुश्तैनी गांव है इस गांव के लोग तथा आसपास क्षेत्र मैं ज्यादातर अनुसूचित जाति के तथा मजदूर वर्ग के लोग निवास करते हैं यहां के लोग पिछले कई वर्षों से गंदे पानी तथा बरसात के पानी की समस्या से परेशान है जिसके कारण मोहल्ले की सारी सड़कर तथा नालिया टूट गई है तथा मोहल्ले के कई मकान भी टूट गए हैं क्यों में दरार आ गई है क्यों की पट्टियां टूट गई है प्रशासन द्वारा आज तक इनको किसी प्रकार की कोई मदद नहीं दी गई हैं जिसे लेकर यहां के लोगों ने कई बार कलेक्टर के आगे धरना भी दिया है और बड़े अधिकारियों का क्षेत्र में मौका भी देखकर गए है फिर भी आज दिनांक तक उनकी समस्या का कोई निदान निराकरण नहीं हुआ है जिस कारण यहां के लोग अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं*
आज तक धरना स्तर पर *देहात कांग्रेस के अध्यक्ष विशनाराम सियाग* आए तथा उन्होंने राज्य सरकार जिला प्रशासन को को जमकर कोसा और कहा कि यह क्षेत्र कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का पुश्तैनी गांव होने के बाद भी यह लोग जो कि ज्यादातर मजदूर वर्ग के हैं पिछले 8 दिनों से अनिश्चितकालीन करने पर बैठे हैं प्रशासन ने आज तक किसी प्रकार का कोई संतोषजनक कार्य नहीं किया है उन्होंने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को समय रहते उनकी समस्या का निराकरण करें नहीं तो मजबूर होकर हमें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा*
*शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत*
ने भी राज्य सरकार को तथा जिला प्रशासन को जमकर कोषा और उन्होंने कहा की यह क्षेत्र कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का खुद का इस जगह पर अपना घर होने के बाद भी यहां की हालत बहुत खराब है मोहल्ले में कई मकान टूट गए हैं कई मकानों में दरारें आ गई है प्रशासन द्वारा आज तक इनका ना ही तो कोई सर्वे किया है ना ही किसी प्रकार की इनको मदद की है यह कानून मंत्री के लिए बहुत शर्म की बात है और आगे कहा कि कानून मंत्री बीकानेर में होते हुए भी अपने मोहल्ले वालों से मिलने नहीं आए यह बहुत दुखत है तथा जिला प्रशासन को चेताया कि समय रहते उनकी समस्या का निराकरण कर ले नहीं तो हमें मजबूरन जिला कलेक्टर का घेराव करना पड़ेगा
आज धरना स्थल पर समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल नंदकिशोर गहलोत पार्षद हनुमान जी गर्ग एडवोकेट लालचंद मेघवाल हजारीमल देवड़ा पूर्व पार्षद रामलाल जनागल कैलाश जनागल मंतुराम जल रवि पंडित जेठाराम बारूपाल फुशाराम जी कडेला कालूराम जनागल रामलाल गर्ग अमरचंद जनागल मांगीलाल गर्ग मनोज जनागल घनश्याम दावा रामदेव लंगा टिकुरामा अमरपुरा बास रेवंतराम जनागल रविन्द्र मीणा नरसिंह गर्ग उमेश गर्ग रामूराम पडिहार पुनमचन पटवारी ओमप्रकाश गर्ग सहित मौलिक से सैकड़ो की तादाद में महिलाएं वह पुरुष उपस्थित रहे