बीकानेर,उपतहसील सूडसर में शामिल किए जाने के विरोध में कई ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों में काफी रोष है
नवीन उप तहसील सूडसर में शामिल किए जाने के कारण कई जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं इसी क्रम में आज *संयुक्त संघर्ष समिति*
द्वारा लखासर गिरदावर हल्के को पुनः श्रीडूंगरगढ मे शामिल करने हेतु *अनिश्चित कालीन धरना*
दिनांक 26/7/2022 से आरम्भ किया गया है
श्री डूंगरगढ़ क्षैत्र में हाल ही सूडसर को उप तहसील बनाया गया है, जो सूडसर के नजदीकी गांवों के लिए एक अच्छा कदम साबित हो सकता है लेकिन इस दरमियान कुछ ऐसे गांव जो आवागमन की दृष्टि से सूडसर की अपेक्षा श्री डूंगरगढ़ के बिल्कुल नजदीक में पड़ते हैं.. उनको भी सूडसर में शामिल करना उन गावों के निवासियों के साथ सरासर अन्याय है। उदाहरण के तौर पर लखासर,बेनिसर, मणकरासर, समंदसर, बिंझासर,भोजास, लोड़ेरा आदि गांवों के नागरिकों को पटवार हल्का / तहसील सूडसर होने से आने वाले समय मे बहुत बड़ी दिक्कत पेश आएगी।
डूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा नेता व पूर्व अध्यक्ष डूंगर कॉलेज मांगीलाल गोदारा ने कहा कि पूर्व में प्रशासन को ज्ञापन भी दिया तथा इस समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है। अंत में न्याय संगत मांग के लिए लोकतांत्रिक तरीके से धरना शुरू किया है
मेरा क्षैत्र के नागरिकों और युवाओं से आग्रह रहेगा कि हमे इस असंगत फैसले का पुरजोर तरीके से विरोध करना चाहिए।
अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए आंदोलन का रास्ता भी चुनना पड़ेगा लेकिन क्षैत्र के नागरिकों के हकों पर हो रहे इस कुठाराघात को सहन नही करेंगे। संयुक्त संघर्ष सीमित में तीसरे दिन क्षेत्र के
गौर्धन खिलेरी, खियाराम गोदारा, महेंद्र सिंह, नानुराम नैण, उत्तमनाथ सिद्ध,काननाथ गोदारा,बजरंग सिंह, सुरजाराम गोदारा,नारायण गोदारा, डूंगर सिंह , मनोज शर्मा, मुलतान शर्मा , औशो जिझासु , मामराज गोदारा, जगदीश गोदारा, लिच्छुराम नायक, मेघराज शर्मा, आदी ग्रामीण उपस्थित रहे।