बीकानेर,आज बीकानेर सम्भागीय मुख्य अभियंता जोधपुर डिसकॉम कार्यालय पर अपनी 4 सूत्री मांगों के लिए सींथल रोही के वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे सैंकड़ों किसानों ने सुबह से पड़ाव डाल रखा है।
किसानों के नेतृत्व करने वाले एडवोकेट गणेश दान बीठू,कमल पंचारिया,गजराज सिंह,रुघाराम सारण,लुम्बाराम सारण,पन्नाराम जाखड़,मांगीलाल शर्मा,मालाराम फौजी,कैलाश गोलछा,नवरत्न सारण,रामेश्वर सारण,अखेदान ने बताया कि हमारी जायज मांगे नहीं माने जाने तक हम यहां से नही हटेंगे।
किसानों की निम्न मांगे
1 रोही सींथल में स्थित गाढ़वाला से जुड़े कृषि कुंओ को तुरंत प्रभाव से बेलासर से जोड़ने बाबत
2 रोही सींथल में Gss-2 के नाम से नया Gss स्थापित करने बाबत।
3 बेलासर Gss में कार्यरत ठेकेदार के कार्मिक गिलब सिंह को हटाने बाबत।
4 एफ आर टी टीम को फॉल्ट निकालने के लिए पाबन्द करने बाबत।
संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल की सम्भागीय मुख्य अभियंता एम आर मीणा,अधिशाषी अभियंता मनमोहन सिंह शेखावत,सहायक अभियंता कालूराम के साथ दो दौर की वार्ता हुई जो असफल रही।
एडवोकेट गणेश दान बीठू सहित प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने किसानों को सम्बोधित करते हुए डटे रहने की अपील की,जिस पर सभी किसानों ने एक स्वर में हुंकार भरी।
*किसान संघर्ष समिति रोही सींथल*