बीकानेर,रेलवे द्वारा गोगामेडी मेले में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए ट्रेन न. 09707 सादुलपुर– हनुमानगढ़ मेला स्पेशल दिनांक 12.08.22 से (पूर्व में यह 16.08.22 से चलनी थी) एवं ट्रेन न. 09708 हनुमानगढ़– सादुलपुर मेला स्पेशल रेल सेवा का संचालन दिनांक 13.08.22 से (पूर्व में यह 17.08.22 से चलनी थी) प्रारंभ किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
गाडी संख्या 09707, सादुलपुर-हनुमानगढ मेला स्पेशल दिनांक 12.08.22 से 06.09.22 (21 ट्रिप) तक सादुलपुर से प्रत्येक मंगल, गुरू, शुक्र, शनि व रवि को 20.15 बजे प्रस्थान कर मध्यरात्रि 00.25 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी स्ंाख्या 09708, हनुमानगढ-सादुलपुर मेला स्पेशल दिनांक 13.08.22 से 07.09.22 (21ट्रिप) तक हनुमानगढ से प्रत्येक बुध, शुक्र, शनि, रवि व सोम को 01.25 बजे प्रस्थान कर 05.45 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सिद्धमुख, तहसील भादरा, गोगामेड़ी, नोहर, एलनाबाद, टीबी व हनुमानगढ टाउन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।