Trending Now












बीकानेर,अब तक आय से अधिक कमाई होने पर आयकर विभाग कर नहीं चुकाने पर नोटिस देता था, सर्वे करता था, जरुरत होने पर दबिश भी देता था व इसके बाद जांच आदि करके जुर्माना लगाता था। अब जब से स्वयं कर जमा कराओ योजना को शुरू किया है, आयकर विभाग के पास सीधे रुप से यह जानकारी नहीं रहती है कि कर जमा हुआ है या नहीं, ऐसे में अब आयकर विभाग की नजर शहर में हुई व होने वाली लक्जरी शादियों पर है। इतना ही नहीं, 2022 में जो चर्चित विवाह समारोह हुए है, उनकी भी जानकारी ली जा रही है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार 2018-19 तक आयकर किसने जमा किया व किसने नहीं जमा किया, किसका बैंक बैलेंस कितना है व कौन विदेश यात्रा कर रहा है, इसकी जानकारी स्तर पर रहती थी। इसके बाद जब से स्वयं विवेक पर आयकर जमा करने की योजना ऑनलाइन शुरू हुई है, तब से स्थानीय स्तर पर नोटिस देना बंद हो गए। इतना ही नहीं, अब आयकर के बंगलुरू कार्यालय से या तो सीधे नोटिस आते है या सूचना आती है। ऐसे में आयकर जमा करने या नहीं करने की जानकारी नहीं रहती है। इसलिए अब विभाग ने महंगे विवाह पर नजर रखने का निर्णय लिया है।

विभागीय आला अधिकारियों के अनुसार अब किसी भी शहर में होने वाले बड़े व चर्चित विवाह समारोह में आयकर विभाग के अधिकारी बगैर बुलाए पहुंचेंगे। वहां रुककर पूरे आयोजन को देखेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 2022 में हुए महंगे विवाह समारोह व अन्य आयोजन की जानकारी विभाग निकाल रहा है। इसके लिए विवाह आयोजन स्थल से भी जानकारी जुटाने की शुरुआत होने वाली है।

Author