












श्रीगंगानगर। जवाहरनगर पुलिस ने माेबाइल फाेन छीनकर भागने के दाे आराेपियाें काे वारदात के चार घंटे में ही गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है। आराेपियाें से माेबाइल फाेन और माेटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि आराेपी चक तीन ई छाेटी गाेविंद विहार निवासी 21 वर्षीय अक्षय कुमार धानक पुत्र जगदीश धानक व अशाेकनगर बी निवासी 23 वर्षीय रोहित वाल्मीकि पुत्र राजकुमार को वारदात में काम की गई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पीड़िता का छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आराेपियाें से शहर की अन्य छीनाझपटी की वारदातों के बारे मे पूछताछ की जा रही है।
एसएचओ विश्वजीतसिंह ने बताया कि मंगलवार दाेपहर काे पीड़िता तीन ई छाेटी निवासी इंदू सोनी पत्नी सुशील सोनी ने लिखित रिपोर्ट दी कि वह लोगों के घरों मे खाना बनाने का काम करती है। वह 17 अगस्त की दाेपहर जवाहरनगर सेक्टर 7 से काम खत्मकर पैदल ही चहल चाैक से मीरा चाैक की ओर जा रही थी। दाेपहर करीब सवा एक बजे जब वह मीरा चाैक के निकट पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंची। तब दो युवक पीछे से मोटरसाइकिल पर आए और पीड़िता के हाथ से मोबाइल फाेन छीनकर भाग गए।
पुलिस ने घटना का तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच मीरा चाैक चाैकी में तैनात एएसआई कृष्णकुमार यादव काे दी गई। जांच अधिकारी के साथ हैड कांस्टेबल अनिलकुमार, कांस्टेबल कृष्णकुमार साहू व अजय यादव की टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर सूचना के आधार पर दाेनाें आराेपियाें काे पकड़ लिया।
नकदी चाेरी का आराेपी करण नायक गिरफ्तार
पुरानी आबादी पुलिस ने राम बारात घर के पास दुकान से चाेरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है। आराेपी पुरानी आबादी में रामदेव मंदिर के निकट वार्ड 8/12 निवासी 20 वर्षीय करण लावा उर्फ करणिया नायक पुत्र अशाेककुमार काे जांच अधिकारी एएसआई भरतप्रसाद गुप्ता, एएसआई सुभाष मीणा व हैड कांस्टेबल दयाराम की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसएचओ रणजीतसिंह सेवदा ने बताया कि इस संबंध में पुरानी आबादी में सिंधियाें वाली गली निवासी विजयकुमार ने थाने में दी रिपाेर्ट में बताया कि उसकी पुरानी आबादी में श्रीराम बारातघर के निकट किरयाने की दुकान है। 15 अगस्त की शाम काे आराेपी करण और राेहित सामान लेने आए और माैका पाकर गल्ले से 7-8 हजार रुपए नकदी निकालकर ले गए।
