Trending Now







बीकानेर/जोशीवाड़ा यूथ विंग के तत्वावधान में पुष्करणा ब्राह्मण समाज की स्वजातीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आगामी 23 से 26 जनवरी तक फूलबाई कुआं स्थित जोशीवाड़ा खेल मैदान पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता सचिव हर्षवर्धन जोशी एवं शिवकुमार जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों को प्रविष्टि दी गई हैं। उन्होंने बताया कि फाइनल और सेमीफाइनल विजेता टीमों को स्वर्गीय राजतिलक जोशी की स्मृति में ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। ट्रॉफियों का लोकार्पण मंगलवार को जोशीवाड़ा खेल मैदान में किया गया। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता शिक्षक नेता दिलीप जोशी ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी थे। जोशी ने कहा कि राजतिलक खुद राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और संस्कृतिकर्मी थे, उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष होने वाली प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया हैं। मुख्य अतिथि राजेंद्र जोशी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलने से समाज में आपसी सद्भाव एवं अपनत्व की भावना पैदा होती है।
लोकार्पण समारोह में मोहनलाल जोशी, भीम जोशी, मदन मोहन आचार्य,भरत जोशी एवं राजीव आचार्य उपस्थित थे। प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह के बाद पहले दिन गुरुवार को पांच मैच खेले जाएंगे, जिसमें जोशी एवं बिस्सा, पुरोहित एवं हर्ष, जोशी सेकंड एवं बोहरा, आचार्य एवं ओझा, तथा व्यास एवं ओझा प्रथम टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन 23 तारीख गुरुवार को 5:00बजे जोशीवाड़ा स्थित खेल मैदान पर होगा। आयोजन सचिव हर्षवर्धन जोशी एवं शिवकुमार जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर होगी है।

Author