Trending Now




बीकानेर,श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय के सभा कक्ष में दिनांक 14सितंबर को हिन्दी दिवस समारोह में माननीय गोपालकृष्ण व्यास (न्यायाधिपति) अध्यक्ष राजस्थान मानवाधिकार आयोग के करकमलों से सम्पन्न हुआ। यह पुस्तक सत्यदीप छठी पुस्तक है। इसके अतिरिक्त इनकी तीन पुस्तकें अभी और प्रकाशित होने जा रही है। इसके साथ ही यह भी सुखद खबर है कि आज इनकी राजस्थानी भाषा की कहानियों की पुस्तक “प्रेम जी पोटळी “को चुन्नीलाल सोमानी राजस्थानी कथा पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा भी हुई है। सत्यदीप शहर के महत्वपूर्ण रचनाधर्मी शख्सियत है, जो विगत चालीस वर्षों से रचनाकर्म में लगे हुए हैं। उनकी दो पुस्तकों पर पहले भी सम्मान व पुरस्कार प्राप्त हो चुके।जन जागृति मंच श्रीडूंगरगढ के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि मातृभाषा राजस्थानी को समर्पित ख्यातिलब्ध साहित्यकार सत्यदीप की सभी रचनाएं आम आदमी के भीतर रची बसी आवाज है। पाठक उनकी रचनाओं के माहौल में खुद को शामिल महसूस करता है, जैसे चलती कहानी उसकी अपनी ही है।

Author