बीकानेर,जस्सूसर गेट के अन्दर नगर निगम पार्क में दिनांक 20 मई रविवार को निशुल्क ड्राइंग एण्ड पेंटिंग हैंडराइटिंग प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई।
सभी बच्चों ने महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या चित्र बनाकर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को याद किया। लगभग पचास बच्चों ने भाग लिया सभी बच्चों को गिफ्ट दिया गया। कला शिक्षक भूरमल सोनी द्वारा चित्रकला एवं हैण्ड राइटिंग सुधारने , बारिकियों की जानकारी दी गई। कला ,रंग संयोजन, स्केच , हिन्दी अंग्रेजी के हैण्ड राइटिंग सुधारने के तरीके बताए गए लेखन के साथ पर्यावरण विषय , जलबचत, बाल-विवाह, नशामुक्ति आदि विषयों पर जन-जागरूकता पोस्टर्स निर्माण करना सिखाया जायेगा। पार्क में पेड़ पौधे ,वनस्पति एवं
पक्षियों के चित्र रुबरु बनाने का अभ्यास करवाकर पर्यावरण के लिए जन-जागरूकता की जायेगी। 31मई विश्व धुम्रपान निषेध दिवस और 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित भी की जायेगी। शिविर समाप्त पांच जून को होगा।