बीकानेर,श्री पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा दिनांक 12 अगस्त से 19 अगस्त तक शीतला गेट के अंदर स्थित श्री पीपा क्षत्रिय भवन में होने वाली ” श्रीमद्भागवत ज्ञान- यज्ञ कथा” का शुभारंभ आज भव्य “कलश यात्रा” से हुआ।
आयोजन से जुड़े मुरलीधर भैया ने बताया कि,आज शीतला गेट के बाहर स्थित हनुमानजी मंदिर में श्रीमद्भागवत गीता का विधिपूर्वक पूजन कथावाचक पंडित विजय शंकर छंगाणी ने करवाया। समाज के किशनलाल सोलंकी तथा विजय सिंह चौहान ने सपत्नीक पूजन में भाग लिया।
श्री पीपा क्षत्रिय समाज के मुरलीधर दैया,विजय सिंह चौहान, किशन लाल सोलंकी, रामचंद्र टाक, घनश्याम सोलंकी,दीपक सिंह दैया,एस. राज. कच्छावा, ज्ञान चंद दैया,राम सोलंकी, ओम प्रकाश दैया, कंवरलाल पवार,महेंद्र सोलंकी, लोकेश सोलंकी, मनोज सोलंकी,सुशील सोलंकी ने
श्रीमद्भागवत गीता को बारी-बारी से सिर पर धारण किया तथा पूर्व पार्षद श्रीमती मंजू गोयल के नेतृत्व में महिलाओं ने भी कलश यात्रा में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाई । बैंड की मधुर धुनों के बीच भजन गाते हुए कलश यात्रा शीतला गेट,उस्ता बारी,सुथारों की बड़ी गुवाड़, दर्जीयों की बड़ी गुवाड़,दमामी मोहल्ला होते हुए कथा स्थल “श्री पीपा क्षत्रिय भवन” पहुंची। कलश यात्रा का पुष्प वर्षा द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया गया।
कथा वाचक श्री विजय शंकर छंगाणी ने इस अवसर पर कहा कि कथा के श्रवण से पुण्य लाभ प्राप्त होता है।
उमेश सोलंकी ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा प्रतिदिन 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्री पीपा क्षत्रिय भवन में आयोजित की जाएगी ।