Trending Now












बीकानेर,राजस्थान साहित्य अकादमी-उदयपुर, राजस्थान सूचना केेंद्र-कोलकाता, राजस्थान फाउण्डेशन एवं अग्र बंधु के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 14 अप्रेल को कोलकाता के राजस्थान सूचना केंद्र सभागार में राजस्थान साहित्य विशेषांक अमर चक्रवर्ती द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन किया जाएगा।

 अकादमी के सचिव बी.एस. सोलंकी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हिंगलाजदान रतनू व अग्र बंधु, कोलकाता के सचिव संदीप गर्ग ने संयुक्त रुप से बताया कि दोपहर बाद चार से पांच बजे तक होने वाले पहले चरण में बीकानेर निवासी डिंगल के युवा कवि कैलाश सिंह रतनू द्वारा मंगलाचरण से शुरु होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद व चारण साहित्य शोध संस्थान, अजमेर के संस्थापक औंकार सिंह लखावत होंगे वहीं अध्यक्षता रतन शाह करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अग्र बंधु के अध्यक्ष प्रहलाद राय गोयनका, माहेश्वरी सभा कोलकाता के अध्यक्ष बुलाकीदास मिमानी, प्रख्यात साहित्यकार राजेंद्र केडिया, पद्मश्री डा. चंद्रप्रकाश देवल, माहेश्वरी पुस्तकालय अध्यक्ष विश्वनाथ चांडक, मालचंद तिवाड़ी व बीकानेर निवासी डिंगल के युवा कवि कैलाश सिंह रतनू होंगे। वहीं दूसरे सत्र में सांय 5 से छह बजे तक कार्यक्रम लेखक से मिलिए (सृजन साक्षात्कार) में कवि, लेखक पद्मश्री डा. चंद्रप्रकाश देवल के साथ सृजन संवाद मालचंद तिवाड़ी करेंगे।

Author