 
                









बीकानेर। बीछवाल स्थित रौंनक रिनॉल्ट के नए सर्विस सेंटर का उद्धघाटन आज F1 फेज 2 बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ बतौर उद्धघाटनकर्ता रिनॉल्ट के सेंट्रल के रीजनल मैनेजर रंजन कुमार व अविनाश जी मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता रौंनक ड्रीम डवलपर्स के डायरेक्टर श्री जुगल राठी ने की , रौंनक ड्रीम डवलपर्स के रौंनक राठी ने समस्त आगन्तुको का आभार प्रकट किया व साथ मे यह भी कहा कि भविष्य में ग्राहकों को सर्विस बाबत और बेहतर तकनीक के साथ अच्छा अनुभव देने का प्रयास रहेगा हम ग्राहक को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे, वर्कशॉप मैनेजर श्री ऋषि चन्द्राणी ने बताया कि रिनॉल्ट अपनी 10 वी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में ग्राहकों को सर्विस में भी पार्ट्स व लेबर पर आकर्षक छूट प्रदान कर रही है जिसे कम्पनी ने 10 years celebrations scheme का नाम दिया है। कार्यक्रम में हेमन्त पारीक, राम बच्चन, विजय राठी पवन राठी सहित गणमान्यजन इस नवीन सर्विस सेंटर के उद्धघाटन समारोह में मौजूद रहे।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        