Trending Now




बीकानेर,ग्रामीण क्षेत्रो मे डिजीटल अन्तराल को दूर करने के लिए आज दिनांक 12-05-2023 को श्रीडूंगरगढ के आडसर मे हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा का शुभारम्भ बीएसएनएल महाप्रबन्धक बीकानेर बीए श्री अशोक माहेश्वरी, महाप्रबन्धक प्रचालन श्री ओपी खत्री एवं आडसर सरपंच श्री शिव जोशी द्वारा सयुक्त रुप से किया गया ।

यह जानकारी देते हुए बीएसएनएल महाप्रबन्धक बीकानेर बीए अशोक माहेश्वरी ने बताया कि भारतनेट उद्यमी योजना के अंतर्गत श्रीडूंगरगढ के ग्राम आडसर मे हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा से जोड़ने की क्रम में फाइबर ओएलटी का उद्घाटन किया गया तथा बीएसएनएल द्वारा शुरू की जा रही हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा के माध्यम से ग्रामीण अब घर बैठे टीवी पर खेती बाड़ी की जानकारी ले सकेंगे और बच्चे भी ऑनलाइन शिक्षा लेकर आगे बढ़ सकेंगे, इस सुविधा में ग्राहकों को ऑप्टिकल फाइबर द्वारा हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा दी जायेगी |

अशोक माहेश्वरी ने बताया कि भारतनेट उद्यमी योजना के अंतर्गत जल्द ही बीकानेर जिले की सभी

ग्राम पंचायतो को ऑप्टिकल फाइबर इन्टरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा |

कार्यक्रम मे ग्राम आडसर के पूर्व सरपंच शुभकरण उपाध्याय, पूर्व सरपंच भरत कुमार एव बीएसएनएल विभाग की तरफ से सहायक महाप्रबन्धक गामीण श्री महेष व्यास, उपमण्डल अभियंता श्रीडूंगरगढ श्री शिप प्रताप सिंह समेत काफी संख्या मे कर्मचारी, अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

इस अवसर पर ग्राम आडसर मे हाई स्पीड इन्टरनेट सेवा के प्रथम उपभोक्ता शिव प्रसाद का भी सम्मान किया गया

Author