Trending Now






बीकानेर,कन्याओं व बालिकाओं के प्रति सम्मान ,सुरक्षा ,उत्थान विकास के भावों में अभिवृद्धि ,कन्या व महिला सशक्तिकरण की विशेष सोच के अन्तर्गत कन्या पूजन उत्सव का विशेष व दिव्य अनुष्ठान के अन्तर्गत नागणेचीजी मंदिर में पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच पुजारी ने 108 कन्याओं का पूजन कर सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीरे व प्रसाद भेंट किया गया पुजारी राजेश सेवग छोटू अग्रवाल प्रेम वशिष्ठ बजरंग गहलोत प्रेम वशिष्ठ गोविंद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे अनुष्ठान लगातार जारी रहेगा 11 अक्टूबर को 108 मंदिरों में 1008 कन्या पूजन उत्सव के साथ कन्या पूजन का महाअनुष्ठान नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में होगा

विद्यालय व सभी मंदिरों में दुर्गा माता की सवा लाख मन्त्रों से अभिमंत्रित तस्वीरे वितरित होगी सनातन पर्वों को वर्ष पर्यंत मनाये जाने का महा अभियान जारी

भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन , श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ की ओर से पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में हो रहे भारतीय व सनातन संस्कृति जाग्रति महा अभियान के वर्ष पर्यंत के अनुष्ठान जारी
है 42 वे पूजन अनुष्ठान व 12 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत कन्या पूजन उत्सव का दिव्य वि विशेष अनुष्ठान विद्यालय के साथ ज़िले / शहर के विभिन्न 108 मंदिरों में होगा जो लगातार नवरात्रा के नो दिनों तक जारी रहेगा

नवरात्रा में 4 अक्टूम्बर को शिवबाडी महंत विमर्शानंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में शिवबाड़ी में कन्या पूजन रखा गया है 5 अक्टूबर 2024 को कन्या विद्यालय में कन्याओं का पूजन होगा साथ ही 11 अक्टूबर को बीकानेर ज़िले / शहर के विभिन्न क्षेत्रों के 108 मन्दिरो में पूजन के साथ एक दिन में 1008 कन्याओं के पूजन का दिव्य एवं विशेष अनुष्ठान के साथ नगर सेठ लक्ष्मी नाथ जी मंदिर बीकानेर में कन्या पूजन का महा अनुष्ठान होगा । मुख्य पूजन एवम् कन्या पूजन अनुष्ठान श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर स्थित चामुंडा माता जी मंदिर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में 11 अक्टूबर 2024 को होगा

मंदिरों की सूची को अंतिम रूप देते हुवे शहर के परकोटे में बड़ा बाज़ार , आचार्यों का चौक , मोहता चौक , रतानी व्यास चौक , बारह गवाड़ , नत्थूसर गेट भट्टडों का चौक , धरणीधर , डागा चौक , पारीक चौक , ईदगाह बारी, जवाहर नगर , गोकुल सर्किल , मुरलीधर , अंतोदय नगर बंगला नगर , मुक्ताप्रसाद , अमरसिंह पूरा , सुभाष पूरा, करणीनगर लालगड़,अनाज मंडी , समता नगर , सादुल गंज व्यास कॉलोनी , खतुरिया कॉलोनी तिलक नगर , वेषणोधाम , सागर , पवनपुरी , रानिबाज़र बाज़ार , गोगागेट बागड़ी मोहल्ला , सोनारो का मोहल्ला , राँगड़ी चौक , गंगा शहर , भीनाशहर , नोखा रोड उदयरामसर , देशनोक, नोखा , नापासर , श्री डूंगरगढ़ रिड्डी , कोलासर , लूनकरनसर , खाजूवाला , छतरगढ़ , श्री कोलायत्त आदि क्षेत्रों के मंदिरों को शामिल कर स्थानीय सनातन धर्मावलम्बी द्वारा नो नो कन्या पूजन किया जाएगा वर्ष पर्यंत के जारी अनुष्ठान की शृंखला में हो रहे अनुष्ठान के प्रति स्थानीय सनातन धर्मावलंबियो में अनुष्ठान को ले करके भारी उत्साह है

Author