Trending Now












बीकानेर,शनिवार को नई कचहरी परिसर,बीकानेर के द्वितीय तल पर बने क्यूबिक चैम्बर्स का लोकार्पण डॉ.पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, निरीक्षण न्यायाधिपति (जिला बीकानेर) के कर कमलों से किया गया एवं बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा न्यायमूर्ति भाटी का स्वागत समारोह कॉन्फ्रेंस हॉल, नई कचहरी परिसर, बीकानेर में रखा गया है। न्यायमूर्ति भाटी का तिलक लगाकर स्वागत महिला अधिवक्ता द्वारा किया गया। स्वागत भाषण पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीकानेर में वर्चुअल बैंच एवं हाईकोर्ट की बैंच की सख्त आवश्यकता है तथा जल्द से जल्द बीकानेर में इसकी स्थापना की जाए उस बाबत उन्होंने न्यायमूर्ति भाटी से अनुरोध किया। न्यायमूर्ति भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी संविधान के प्रहरी हैं तथा संविधान की रक्षा करना तथा इसकी पालना करवाना हमारा दायित्व है साथ ही यह भी कहा कि मुझे बीकानेर से काफी लगाव है और भविष्य में जब भी बीकानेर में न्यायिक उत्थान की बात होगी उसमें अग्रसर रहेंगे और बार एसोसिएशन, बीकानेर के विकास के लिए उनसे जितना हो सकेगा उनके द्वारा प्रयास किया जावेगा।

मंच पर न्यायमूर्ति महोदय के साथ बीकानेर के जिला एवं सत्र न्यायधीश देवेन्द्र प्रकाश शर्मा, बार काउंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ताआर के दास गुप्ता भी आशीन रहे। अन्त में बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने धन्यवाद् उद्बोधन देते हुए कहा कि बार और बैंच के संबंध मजबूत होकर बार और बैंच दोनों समान रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय दिलवाने के लिए करे, मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि बार की तरफ से हर संभव सहयोग सदैव बैंच का होता रहेगा और यही आशा करता हूँ कि बैंच भी बार का
हर संभव सहयोग करे। मीडिया प्रभारी अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि
स्वागत समारोह में बीकानेर के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़, सचिव हितेश कुमार छंगाणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व बार कौंसिल चेयरमेन आर. के. दास गुप्ता, बार कौंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, सहसचिव मनोज बिश्नोई (अलाय), सुश्री शांति शर्मा, प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावपत, कोषाध्यक्ष आसु प्रकाश पारीक, सह-कोषाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, पुस्तकालय सचिव पवन स्वामी, मदन सुरोलिया, मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, सह-मीडिया प्रभारी ज्ञानशर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता करण सिंह तंवर, धन्ने सिंह राठौड़, दामोदर शर्मा, अजय पुरोहित, किशन सांखला, विवेक शर्मा, कमलनारायण पुरोहित, रविकान्त वर्मा, हरिश मदान, मांगू सिंह राठौड़, ओ.पी. हर्ष, संतनाथ योगी, अनवर अली सैयद, अशोक कुमार व्यास, महावीर सुरोलिया, संजय गौतम, शिव चन्द भोजक, सुरेश श्रीमाली, मनोज भादाणी, जितेन्द्र सिंह शेखावत, रणधीर सिंह राठौड़, चतुर्भुज सारस्वत, श्याम लदरेचा, सत्यपाल सिंह शेखावत, बजरंग छिंपा, चन्द्र प्रकाश कुकरेती, बृजेश मदान, जगदीश सेवग, दीपक वर्मा, ईदरीश अहमद चायल, हिमांशु गौतम, तन्नाराम लखारा, रविल भारतीय, प्रदीप हर्ष, जयदीप सिंह राजवी, अमित भारद्वाज, बशीर अहमद खिलजी, शैलेन्द्र शर्मा, जावेद अख्तर, राकेश खान, मनीष व्यास, नवनीत नारायण व्यास, राशिद अली, वैद प्रकाश रामावत, नवीन शर्मा, सुरेश नारायण पुरोहित, आनन्द बजाज, संदीप स्वामी, तेजकरण राठौड़, लालचन्द सुथार, सुरेश गोस्वामी, विनय त्रिपाठी, मोतीसिंह राठौड़, निशांक मदान, अनिल तंवर, लाल दास स्वामी, सरजीत सिंह राठौड़, अभय सिंह, अनिल बजाज, धीरज कल्ला, धर्मेन्द्र व्यास, नवनीत सारण, बलविन्द्र बिश्नोई, दिलिप सोनी, तेज कुमार शर्मा, नत्थू गोदारा, महिला अधिवक्ता प्रियंका सनाढ्य, अकिला खान, शकीना खान आदि अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Author