Trending Now












बीकानेर,अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस पर शनिवार को डॉ सचदेवा लेजर डेंटल हॉस्पिटल में वेल स्कोप की कैंसर अर्ली डिटेक्शन मशीन का उद्घाटन किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व सहायक निदेशक विकास हर्ष और अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ वैभव सचदेवा ने बटन दबाकर इस मशीन का विधिवत उद्घाटन पूजा अर्चना के साथ किया।

इस अवसर पर श्री विकास हर्ष ने कहा कि वेलस्कॉप की कैंसर की अर्ली डिटेक्शन मशीन की सहायता से विभिन्न मरीजों में 2 साल से 6 महीने पहले तक कैंसर रोग होने की संभावना का पता लगाया जा सकता है। इससे समय रहते गंभीर बीमारी का पता चल सकेगा और इसका लाभ मरीज ले सकेंगे ।उन्होंने कहा कि सचदेवा हॉस्पिटल दंत चिकित्सा में बीकानेर में अपनी अलग पहचान करता है और गुणवत्ता परक इलाज के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
रानी बाजार स्थित इस अस्पताल के डॉ वैभव सचदेवा ने बताया कि यूएसए एवं कनाडा बेस्ड यह मशीन मरीजों के दांतों और मुंह में होने वाले संभावित कैंसर की जांच 2 वर्ष से 6 महीने पहले तक कर कैंसर की संभावनाओं का पता लगा सकती है इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के उपचार को और प्रभावी बनाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि भारत में लगने वाली यूएसए एंड कनाडा बेस्ड यह पांचवीं मशीन है जबकि उत्तर भारत में यह पहली मशीन है जो ओरल कैंसर के अर्ली डिटेक्शन में मददगार साबित होगी।
*डी एन ए प्लाइडी जैसे परीक्षण भी सेंटर पर किए जा सकेंगे*
डॉ सचदेवा ने बताया कि सचदेवा हॉस्पिटल के शनिवार को 90 वर्ष पूर्व होने के उपलक्ष में अगले 3 महीने तक सामाजिक सरोकार के तहत इस मशीन से जो परीक्षण किए जाएंगे उसका शुल्क बिना लाभ-हानि के न्यूनतम दर पर लिया जाएगा।

इस अवसर पर अस्पताल के डॉ रचना सचदेवा, डॉ प्रकाश चंचल, डॉ पोमू दफ्तरी, डॉ शिफाली , डॉ मौली कल्ला और डॉ जया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Author