बीकानेर,जय मेमोरियल क्लब के तत्वाधान में स्व.ऋषिराज भाटी की स्मृति में बीकानेर माली समाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज रेलवे ग्राउंड में हुआ ।
प्रभारी विकास तंवर ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर पी.के. सैनी (अधीक्षक पीबीएम हॉस्पिटल) ,विशिष्ट अतिथि यशपाल गहलोत शहर ज़िला कांग्रेस बीकानेर व टिंकु भाटी (समाजसेवी व उपाध्यक्ष शहर ज़िला कांग्रेस )की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की शुरूवात भगवान श्री गणेश, व महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले के चलचित्र आगे दीप प्रज्वलित कर स्वर्गीय ऋषिराज के लिए दो मिनट का मौन रख कर डॉक्टर पीके सेनी व यशपाल गहलोत ने बल्लेबाज़ी कर विधिवत रूप से टूर्नामेंट का शुभारंभ किया ।।
कार्यक्रम में हरिकिशन भाटी, सुनील तंवर दीपांशु टाक , विकास तंवर , पंकज गहलोत , निर्मल गहलोत, लीलाधर भाटी ,मनोहर तंवर , वेद भाटी(रोबिन) ,कैलाश ,तरुण गहलोत ,प्रमोद गहलोत , दिनेश कच्छवा ,संदीप भाटी ,व अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।। टूर्नामेंट के दोनों मैच की कमेंट्री कपिल हर्ष द्वारा की गई ।
उदघाटन मैच जय बाबा रामदेव सुजानदेसर व जय माँ करणी क्रिकेट क्लब पंचमुखा के बीच खेला गया । जय बाबा रामदेव सुजानदेसर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ेसला किया । पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बाबा रामदेव सुनाजदेसर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 210/- बनाये ।जिस्म नेमीचंद गहलोत ने 42 गेद में 71 रन बनाये । जवाब में जय माँ करणी क्रिकेट की पूरी टीम 89 पर आल आउट हो गई । बाबा रामदेव क्लब के मूलचंद को बेहतरीन गेंद बाज़ी के लिए लिए मेन ऑफ़ द मैच दिया गया ।।
दूसरा मैच में राज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्ले बाज़ी करते हुए 206 रन बनाये
जवाब में डी एन क्लब ने डी न क्लब 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121/- रन ही बना पाई ।
राज क्रिकेट क्लब के विजयराज 38 रन और एक विकेट लेकर मेन ऑफ़ मैच रहे