बीकानेर,रौंनक पैलेस में आज बालकमल औषधालय एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत शुभारम्भ हुआ कार्यमक्रम में विशिष्ट आतिथ्य लालेश्वर महादेव के अधिष्ठाता श्री विमर्शानन्द गिरी जी महाराज रहे वही मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री माननीय अर्जुन राम जी मेघवाल वर्चुअल रूप से जुड़े ट्रस्ट प्रन्यासि श्री जुगल राठी ने ट्रस्ट की कार्यशैली व अब तक किये गए कार्यो का उल्लेख किया और इस शुभारम्भ को एक अहम कड़ी बताया श्री राठी ने बताया कि अब तक ट्रस्ट केवल अन्यत्र स्थानों पर जाकर अपनी सेवाएं देता रहा है अब एक स्थान विशेष से हमे अभी सेवाएं संचालित करने में सुलभता रहेगी हमारा ध्येय केवल इन दो सेवाओ में सीमित न रहकर विस्तृत रहेगा बीकानेर के प्रत्येक जरुरतमंद को जैसी भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष मदद पहुंचाने का प्रयास रहेगा। वही श्री विमर्शानन्द गिरी जी महाराज ने स्वस्थ शरीर की महत्ता बताई कितने भागों में विभक्त शरीर में मिलकर एक स्वस्थ व्यक्ति का निर्माण करता है इसके साथ होम्योपेथिक पद्वति के फायदे बताए वही श्री सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने स्वामी जी बातों का अनुसरण करने का सन्देश दिया इसके साथ होम्योपेथीक चिकित्सा पद्वति को इस कालखण्ड में उपयोगी बताया इस पद्वति का विपरीत प्रभाव नही है इसके साथ ही संसद में भी ऐसा एक चिकित्सालय चलता है जिसका भी जिक्र किया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी वाजपेयी इसकी महत्ता बताते थे साथ ही जुगल जी राठी द्वारा महिला स्वावलंबी योजना को सराहा महिलाओं को कौशल योजना के साथ इस तरह से स्वावलम्बी बनाना अनुकरणीय बताया तथा ट्रस्ट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इसके साथ ही सिक्किम के राज्यपाल के पुत्र श्री संजीव चौरसिया जी भी अर्जुनराम जी के साथ इस कार्यक्रम में जुड़े और इस प्रयास को सराहा । कार्यक्रम में गणमान्यजन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, भाजपा जिला मंत्री मोहन सुराणा, श्रीराम सिंघी, गौरव शर्मा , ओम जी करनानी, मगन जी चांडक, बीजू बाबू चांडक , राम रतन धारणिया, कमलेश विश्नोई वही महिला शक्ति में विभा बिहाणी, निशा झंवर, श्रिया राठी,चन्द्रकला कोठारी आदि मौजूद रहे ट्रस्ट की शुरुआत से लेकर अब तक कि गतिविधियों व कार्यपद्वती पर ट्रस्ट के सदस्य पंकज पारीक ने सभी आगन्तुको को जानकारी दी अंत मे श्री राठी ने औषधालय के चिकित्सक व सिलाई केंद्र संचालिका को प्रतीक चिन्ह देकर शुभकामनाएं सहित उज्ज्वल भविष्य की कामना की व कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजन का आभार प्रकट किया।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज