
बीकानेर,शिक्षा हमारे समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एक नए स्कूल का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण घटना होती है, जो न केवल शिक्षा के क्षेत्रा में नई उत्साह और संजीवनी लाती है, बल्कि समाज के उत्थान में भी योगदान करती है। हाल ही में, राउण्ड टेबल द्वारा चकगर्बी में 2 क्लास रूम का उद्घाटन राउंड टेबल इंडिया राजस्थान के चेयरमैन अनुतोष संचेती बीकानेर राउंड टेबल के चेयरमैन अनुराग मूंदड़ा बीकाजी ग्रुप के डायरेक्टर दीपक अग्रवाल द्वारा सम्पन्न हुआ। इस उत्सव के मौके पर, शिक्षा प्रेमियों, समाज के प्रमुख व्यक्तियों को एक साथ आने का मौका मिला। जिसमें बीकानेर राउण्ड टेबल के वाईस चैयरमेन नीतेश दफ्तरी, सेक्रेटरी अभिषेक गुप्ता ,कोषअध्यक्ष घनश्याम कल्ला, आईपीसी यश चंदक प्रोजेक्ट कन्वीनर अनिरूद्ध गोयल, अंकित मित्तल , अक्षय डागा, अतुल डूडी ,अभिषेक कोठारी, अभिषेक अरोड़ा , एचटी राहुल अग्रवाल, सौरभ बंसल, अभिमन्यू मुँधड़ा, मुदित खगंची, राहुल अरोड़ा ,यश अग्रवाल , रजत तोमर उपस्थित रहे । जोधपुर टेबल से शशसांक मूंदड़ा,गौरव नवल, विनय माथुर,राहुल सराफ, अजमेर टेबल से राहुल गर्ग, हर्षुल अग्रवाल और जयपुर टेबल से अरिहंत पलावत उपस्थित रहे ।
उद्घाटन समारोह के दौरान, अनुतोष संचेती और अनुराग मूंदड़ा ने नए स्कूल के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं, और उन्होंने शिक्षा के महत्व को हाइलाइट किया। बीकाजी ग्रूप के डायरेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि नए स्कूल का उद्घाटन समारोह एक बड़ी सफलता है और इसने शिक्षा के क्षेत्रा में नयी ऊर्जा और उत्साह को जीवंत किया। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती मोनिका गौड़ ने कहा इस समारोह के माध्यम से, नए स्कूल के विकास में लोगों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा मिला और उन्हें शिक्षा के महत्व को समझने और प्रोत्साहित करने का अवसर मिला। प्रोजेक्ट कन्वीनर अनिरूद्ध गोयल ने बताया कि नए स्कूल की संरचना में 4 क्लास रूम, सुविधाओं में एडमिन ब्लॉक, शौचालय एक साल पहले बनाया था उसके फेज २ मैं 2 क्लास रूम और 6 क्लास का फर्नीचर का उद्घाटन आज करा गया । सेक्रटरी अभिषेक गुप्ता ने बताया यह स्कूल नई शैक्षिक प्रणाली और तकनीकी साधनों के साथ लैस है, जिसके प्रथम फेज़ के निर्माण में 60 लाख का खर्च आया था और अब इसमे करीब 15 लाख का काम कराया गया है। इस अवसर पर दसभी बच्चों को एज्यूकेशन व फूड किट वितरित किए गए। वाईस चेयरमेन नितेश दफ़तरी ने कहा कि यह स्कूल बनाने में राउण्ड टेबल इंडिया फाउण्डेशन, साफी फाउण्डेशन, प्रॉक्टर एंड गैम्बल व बीकाजी ग्रुप ने आर्थिक सहयोग दिया जिसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया। घनश्याम कल्ला ने बताया कि स्कूल के तीसरे फेज़ में 2 से 4 कमरों का निमार्ण किया जाएगा और उसके अगले चरण में प्ले ग्राउण्ड व एमफी थियेटर बनवाया जाएगा। प्रोजेक्ट कन्वीनर अंकित मित्तल ने बताया कि यह पुरा प्रोजेक्ट पूरा करने की लागत 3.5 से 4 करोड़ के बीच में आयेगी। अनुराग मुंधड़ा ने बताया कि हमारी संस्था पिछले सात सालों से सरकारी स्कूलों में निर्माण कार्य करवा रही है। जिसमें अभी तक 25 क्लास रूम, 25 शौचालय, 50 से अधिक स्कूलों में फर्निचर व 200 से अधिक स्कूलों में कारपेट मैट बांट चुके है।