बीकानेर,आज पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी निवासियों की चैस चैंपियनशिप सामुदायिक भवन परिसर पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी में बीकानेर ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय उपरांत चैस चैंपियनशिप का मोहरा चल कर उदघाटन किया। मुख्य अतिथि सुधीश शर्मा ने कहा कि मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। मोबाइल फोन से दूर करने व स्मरण शक्ति बढ़ाने में चैस खेलना लाभकारी है। प्रतियोगिता संयोजक मुकेश जैन ने खिलाड़ियों को नियम निर्देश की जानकारी देते हुए खेल भावना से खेलने का आव्हान किया।इस अवसर पर पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी के अध्यक्ष विनोद जोशी, उपाध्यक्ष डॉ केसी माथुर, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, डॉ दिनेश शर्मा मनोज चांवरिया श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।आज की प्रतियोगिता में खिलिन टांक, अक्षिता गोदारा,व अक्षत शर्मा विजेता रहे।