Trending Now




बीकानेर,आज महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के माल्यार्पण से हुई। तथा बलिदान दिवस के अवसर पर सरदार भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। एनएसएस प्रभारी डॉ रेनू दुर्गापाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सात दिवसीय शिविर के बारे में जानकारी दी। प्रभारी डॉक्टर सुनीता गहलोत ने एनएसएस की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए उसके मूल तंत्र को समझाया। प्राचार्य डॉ विजय श्री गुप्ता ने एनएसएस स्वयं सेविकाओं की स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और आपात परिस्थितियों में उनके योगदान की प्रशंसा की तथा सरकार की सभी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार का आवाहन किया ताकि उसका लाभ जन-जन तक पहुंचे। मुख्य अतिथि डॉ. एस.एन. जटोलिया( NSS जिला समन्वयक

बीकानेर) ने भारत सरकार के सर्वे ‘अशिक्षित और बेरोजगार युवाओं’ के बारे में छात्राओं को जानकारी दी एवं ऑफलाइन ट्रेन किया। तत्पश्चात चित्रा स्वामी ने एनएसएस गीत प्रस्तुत किया। एनएसएस स्वयंसेविका कनुप्रिया ने एक सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात प्राचार्या महोदया एवम विशिष्ट अतिथि को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में एनएसएस की सभी छात्राओं ने श्रमदान कर एनएसएस कक्ष तथा कॉलेज परिसर की सफाई की। डॉक्टर मेघना मीना ने सभी छात्राओं की उपस्थिति लेकर उन्हें आगामी दिन होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में सूचना दी।प्रथम दिवस के अंत में डॉ सीमा व्यास ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्वयंसेविकाओं को नाश्ते की व्यवस्था में लगाया। इस कार्यक्रम में एनएसएस की सभी स्वयं सेविकाएं और चारों इकाइयों के प्रभारी उपस्थित थे।

Author