Trending Now












बीकानेर के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के अपने सतत प्रयासों की श्रृंखला में डॉ. संजीव छाबड़ा द्वारा रविवार, 27 फरवरी 2022 को एक विशाल न्यूरो एंड स्पाइन परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। लगभग हर माह डॉ. छाबड़ा द्वारा ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं।

डॉ. संजीव छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की इस बार का निशुल्क परामर्श शिविर डॉ. सुरेंद्र छाबड़ा की पुण्य स्मृति में उनकी 12 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। यह शिविर सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक क्रियान्वित हुआ और इस दौरान परामर्श लेने वाले कुल 74 मरीजों ने इस शिविर का निशुल्क फायदा उठाया, मरीजों को उनकी बीमारी के लिए काउंसलिंग भी प्रदान की गई। इसी कड़ी में अगले माह भी निश्चित रूप से शिविर आयोजित किया जाएगा।

डॉ. संजीव के पास एक्सीडेंट से क्षतिग्रस्त सिर एवं रीढ़ की हड्डी की सर्जरी, स्लिप डिस्क एवं ब्रेन हेमरेज का इलाज एवं सर्जरी, ब्रेन टयूमर एवं स्पाइन ट्यूमर का इलाज एवं सर्जरी, नस फटने से दिमाग में खून के जमाव की सर्जरी, ब्रेन एवं रीढ़ की टीबी एवं कैंसर का इलाज, फंक्शनल न्यूरो सर्जरी एवं एंडोस्कोपिक न्यूरो सर्जरी, गर्दन का दर्द एवं साइटिका का दर्द, नसों और मांसपेशियों की बीमारी का इलाज, ब्रेन एवं रीढ़ की हड्डी में दर्दनाक चोट का इलाज, मस्तिष्क एवं रीढ की हड्डी की जन्मजात विकृतियां, आंखों की रसोली का ऑपरेशन, सिर में पानी भरना, दिमागी बुखार, माइग्रेन, पुराना सिरदर्द आदि के उच्च गुणवत्तापरक मानकों पर आधारित एवं नवीनतम तकनीक से समावेशित उपचार उपलब्ध है।

Author