Trending Now




बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल मै नहर बंदी और प्रचंड गर्मी को देखते हुए 23 मार्च से आज भी लगातार टेंकरों के द्वारा पीबीएम अस्पताल मै पानी की कमी को पुरा कर रही हैं पीबीएम हेल्प कमेटी और बीकानेर के झुमर सा सोनी, मनमोहन सोनी, बजरंग छींपा महावीर चारण और बीकानेर के भामाशाह जहाँ पीबीएम अस्पताल में हजारों मरीजों का रोज आवागमन रहता है और रोज लाखों लीटर पानी की खपत रहती हैं इस लाखों लीटर पानी की पुर्ती कर रही हैं और साथ ही गोचर भुमी जंतुआलय मैं भी पानी के टेंंकर भेजे जा रहे है वही पुनीत कार्य की कडी मैं आज नेमिचंद लोहिया ,नंदकिशोर चांडक सुरत सेवा समिति, किशन सिंघी, किशन लढा, वंदना कोठारी, श्रवण पेडिवाल, केजी टाइल्स, मदन पुरोहित, राघव मोहता,दिलीप सोनी, अजय मोहता, सुमित टावरी, सरिता फुस , समता भुरा, रूखमणि गोडाणी, जैसे महानुभावों का आज पानी के टैंकर पीबीएम अस्पताल, जंतुआलय,गोचर भुमि पशुओं की खेलिया के लिए आज पानी के टेंकर भेजेंने मै पूरा सहयोग रहा पुनीत कार्य में अपना सहयोग किया इसके लिए समाज सेवी झुमर सा सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया की इस प्रचंड गर्मी और नहर बंदी को देखते हुए पीबीएम अस्पताल और जीव जंतुओं के लिए पानी की कमी नहीं आने देगे*

Author