
बीकानेर,जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव वीरेंद्र किराडू एवं अरुण झंवर ने युद्ध के कारण उत्पन्न हुई आपात स्थितियों से निपटने व सुरक्षा नियमों की पालना करने हेतु उद्यमियों, व्यापारियों व आमजन से जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की जिम्मेवारी के साथ पालना करने का आव्हान किया | वर्तमान स्थिति को देखते हुए जारी नियमों की पालना कर हम अपने देश अपने राज्य व अपने जिले की सुरक्षा तय कर सकते हैं | वर्तमान में घोषित आपातकाल को देखते हुए रात्रिकालीन होने वाले ब्लेक आऊट के समय अपनी औद्योगिक इकाइयों, व्यवसायिक स्थलों, दुकानों व कार्यालयों में किसी भी प्रकार की रौशनी ना करें तथा ब्लेक आउट के समय घर से बाहर ना निकलें और इमरजेंसी की स्थिति में रात्रिकालीन समय में बाहर निकलने पर अपने दुपहिया व चोपहिया वाहनों की लाइटें भी बंद रखें | इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा 7 बजे बाजार बंद कर अपने घरों की ओर लौट जाएं तथा बेवजह सड़कों पर ना घूमें । साथ ही वर्तमान परिस्थिति में लोक शांति एवं आंतरिक सुरक्षा को ड्रोन कैमरे के माध्यम से प्रभावित करने का प्रयास किया जा सकता है साथ ही पटाखे चलाने व आतिशबाजी होने से भिलोक शांति भंग होने व आंतरिक सुरक्षा को ख़तरा उत्पन्न हो सकता है ऐसे में किसी भी प्रकार के ड्रोन कैमरा, पटाखे व आतिशबाजी के क्रय, विक्रय तथा उपयोग ना करें तथा भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 223 की पालना समस्त नागरिक जिम्मेवारी के साथ करे |