Trending Now












बीकानेर,मंगलवार रात आई बारिश के चलते बुधवार सुबह 6 बजे प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने पीबीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। प्राचार्य डॉक्टर सोनी पीबीएम की जनाना विंग में लेबर रूम के पास वेटिंग हॉल में जमा पानी से हुई मरीजों को परेशानी का हाल जानने पहुंचे। इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी लेबर रूम और आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया, इस पर डॉक्टर सोनी ने संबंधित कर्मचारी को पानी इक्कठे होने के कारण का पता लगाकर उन्हें तुरंत दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए, इसी के साथ पीडब्लूडी के अधिकारियों को रोशन दान बंद करवाने के निर्देश दिए जहां से पानी वेटिंग एरिया में इकट्ठा होता है, इस क्षेत्र में तुरंत सफाई व्यवस्था चाक चौबंद करवाई गई ताकि मरीजों के परिजनों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आए।

प्राचार्य डॉक्टर सोनी ने बताया की पीबीएम अस्पताल में सफाई व्यवस्था नियमित रूप से की जा रही है, मौसम परिवर्तन से धूल आंधी बारिश आने के तुरंत बाद सफाई कार्मिक दोबारा सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट जाते है, पीबीएम अस्पताल में सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग वो स्वयं करते है।

Author