Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, कृषि गुण नियंत्रण रबी अभियान के तहत कृषि विभाग के अधिकारी सहायक निदेशक (उद्यान) मुकेश गहलोत और कृषि अधिकारी (उद्यान) रमेश भाम्भू ने दियातरा व श्री कोलायत स्थित कृषि आदान विक्रेताओं के यहां निरीक्षण किया व उर्वरक उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उर्वरक के 4 नमूने ऑनलाइन लिए। गहलोत ने बताया कि जिले में कृषकों को उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि आदान उचित मूल्य पर मिले, यह प्रयास किया जा रहा है। किसानों को खाद के साथ किसी भी प्रकार टैगिंग ना की जाए, इसके विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गई। गहलोत ने बताया कि कृषि आदान बीज, उर्वरक व कीटनाशी प्रावधानों के अनुसार कार्य करते हुए किसानों को कृषि आदानों की गुणवत्ता पूर्वक आपूर्ति सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विभाग नियमानुसार सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। कृषि आदान विक्रेता जारी वैध लाइसेंस अनुसार ही कृषि आदानों की बिक्री वैधानिक तरीके से सुनिश्चित करें। विक्रय किए जाने वाले उत्पाद लाइसेंस पी सी में जुड़े होने चाहिए, साथ ही विक्रेता स्तर पर सेल पाइंट्स के अलावा गोदाम का भी इंद्राज होना अनिवार्य है। अधिकारियों ने किसान सेवा केन्द्र, श्रीकोलायत का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना अन्तर्गत किसानों को बीज आत्मनिर्भर बनाने के लिए वितरित किये जा रहे चना बीज कार्य का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों को पूर्ण पारदर्शिता से बीज प्रदर्शन वितरण सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी कोलायत राकेश कुमार, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक संदेश मोहन पुरोहित, दुर्गा प्रसाद, डूंगर राम, पुजा उपस्थित रहे।

Author