Trending Now

बीकानेर,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बीकानेर
बीकानेर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नहरबंदी एवं ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत संभावित पेयजल संकट को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल परिवहन की विशेष व्यवस्था की गई है।
शहरी क्षेत्र में 17 टैंकरों के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्र के 11 गांवों में कुल 26 ट्रिप्स प्रतिदिन के आधार पर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
शहर के अंतिम छोर पर स्थित कॉलोनियों में पेयजल परिवहन की निगरानी हेतु शहर के सहायक अभियंताओं की सूचि संलग्न है । ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निम्न अधिशासी अभियंताओं को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैः
ऽ श्री राजीव दत्ता, जिला ग्रामीण खंड प्रथम (नोखा, लूणकरणसर, छत्तरगढ़) सम्पर्क : 9414502232
ऽ श्री नरेश कुमार रेगर, जिला ग्रामीण खंड द्वितीय (बीकानेर ग्रामीण, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला) सम्पर्क : 9461003738
ऽ श्री धर्मेन्द्र कुमावत खंड कोलायत (कोलायत एवं बज्जू) संपर्कः 8824222215
ऽ श्री देवीलाल बाना परियोजना खंड, बीकानेर (कोलायत की नहरी योजना से लाभान्वित क्षेत्र) संपर्कः 8005643552
वर्तमान में खाजूवाला क्षेत्र के 4, श्रीडूंगरगढ़ के 4, कोलायत के 2 तथा लूणकरणसर के 1 गांव में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
टैंकरों के माध्यम से पेयजल परिवहन की स्वीकृति उपखंड स्तरीय समिति की संस्तुति के आधार पर दी जाती है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों को शीघ्र राहत मिल सके।

Author