Trending Now




बीकानेर में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या के साथ ही जनवरी में होने वाले कई बड़े सरकारी आयोजनों पर संकट के बादल छा गए हैं। राज्य सरकार ने दो सौ से अधिक भीड़ पर रोक लगाने के साथ ही प्रदर्शनी में आधी क्षमता के साथ ही प्रवेश के निर्देश दिए हैं। हाट बाजार का आयोजन नहीं करने का निर्णय किया गया है, ऐसे में अब अन्य आयोजनों पर भी संकट के बादल है। दरअसल, जनवरी 2022 में बीकानेर में ऊंट उत्सव, अमृता हाट, इन्वेस्टर समिट के साथ गणतंत्र दिवस भी है। इन सभी आयोजनों में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। जिस तरह से बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ी है, उससे इन आयोजनों पर ही सवाल खड़े हाे रहे हैं। इनमें गणतंत्र दिवस को छोड़ अन्य आयोजन स्थगित भी हो सकते हैं। दरअसल, जनवरी के पूरे महीने में सरकारी स्तर पर आधा दर्जन कार्यक्रम है।

ऊंट उत्सव 7 से 9 जनवरी

सबसे पहले सात जनवरी से बीकानेर में होने वाला ऊंट उत्सव है। तीन दिन के ऊंट उत्सव का समापन नौ जनवरी को होना है। सात जनवरी को सुबह आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक दरबारी लेक पर रिद्मस ऑफ लाइफ का आयोजन होगा तो शाम को लक्ष्मीनाथ मंदिर से रामपुरिया हवेली तक हेरिटेज वॉक निकाला जाएगा। इसी दिन शाम को सात बजे सूरसागर पर झंकार नाम से सांस्कृतिक आयोजन होगा। इन सभी आयोजनों में भारी भीड़ एकत्र होगी। इसी तरह आठ जनवरी को भी डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में और नौ जनवरी को जोडबीड़ कंजर्वेशन, रायसर राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र में अलग अलग आयोजन होंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन आयोजनों में एकत्र होने वाली भीड़ कहीं कोरोना बढ़ाने वाले साबित ना हो जाए।

Author