बीकानेर,रेलवे मंडल ने भी त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार विशेष तैयारी की है। लम्बी दूरी की 11 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। साथ ही बीकानेर मंडल में आठ विशेष ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति ली है। तो दूसरी ओर यात्रियों का यह कहना है की रेल मंडल ने गाड़ियां तो बढ़ा दी मगर रिजर्वेशन में अभी भी वेटिंग चल रही है और हमें अपने बच्चों को घूमाने के लिए बाहर ले जाना है।
मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिसमे बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस,बीकानेर से वलसाड,बीकानेर से साईंनगर शिरडी टर्मिनल,इसी तरह लालगढ़-काचीगुड़ा व बीकानेर गोहाटी ट्रेन चलेगी।वही हिसार -कोयंवटूर,बीकानेर-दिल्ली सरायरोहिला,बीकानेर-दादर,बीकानेर-कोलकाता,बीकानेर-पुरी,बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस,बीकानेर-हरिद्वार, बीकानेर-पुणे सहित कुल 11 जोड़ी ट्रेनों में अतरिक्त कोच लगाए गए है। ताकि यात्री दीपावली पर अपने घर जाकर परिवार के साथ उत्सव मना सके।
जहां एक और बीकानेर रेलवे मंडल त्योहारों के सीजन को देखते हुए अतिरिक्त गाड़ियां और अतिरिक्त कोच बढ़ाने की बात कर रहा है। मगर यात्रियों से जब बात की गई तो यात्रियों ने यह कहा हम कोलकाता घूमने जा रहे थे और टिकट बनाने आरक्षण खिड़की पर आए हैं मगर टिकट तो बन गई मगर यह बोल रहे हैं की वेटिंग चल रही है अब बच्चों को लेकर घूमना तो है देखते हैं जो वेटिंग लिस्ट की कितनी कम होगी ट्रेन में वेटिंग लिस्ट बहुत आ रही है कंफर्मेशन टिकट नहीं मिल रही इससे काफी परेशानी हो रही है फेस्टिवल चलने के कारण भीड़ ज्यादा है इस वजह से टिकट में वेटिंग ज्यादा चल रही है । वही चिरंजीवी सोनी का भी यही कहना है कि हम टिकट बनाने आए बच्चों को मुंबई घूमना है मगर यहां पर सारी ट्रेनें फूल है इस वजह से काफी परेशानी आ रही है टिकट बनाने में।