Trending Now

बीकानेर,डॉ विनोद चौधरी ‌देश में आपातकालिन स्थिति को देखते हुए राउमावि,पुनरासर के शारीरिक शिक्षक डॉ विनोद चौधरी स्काउट मास्टर ने अपने स्कूल के बाल-वाटिका में एक बंकर -मोर्चा बनाने का कार्य शुरू किया है जिसमें गाइडर बबली मिणा अपना पूरा सहयोग दे रहीं हैं।
डॉ विनोद चौधरी की मानें तो जानकारी सामने आ रही है कि अगर देश में आपातकाल स्थिति को देखा जाए तो आम जनता को सचेत होना आवश्यक है।
इनका कहना है कि अगर प्रशासन को संगठन की आवश्यकता पड़ती है तो हम शारीरिक शिक्षक, स्काउट व गाइड,NCC, NSS आदि सक्षम शिक्षक इस भयानक युद्धकालीन परिस्थितियों में सरकार प्रशासन, सैनिकों के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर तैयार है इसी भावना के साथ आम जनता को जोखिम भरी आपातकालीन स्थितियों में अपनी जान बचाने के लिए सक्षम स्काउट व गाइड को प्रशिक्षण देकर आम जनता को संदेश दिया जाएगा की अपने घरों से दूर ढ़ाणी,खेत, प्लोट आदि सुरक्षित जगहों पर युद्ध बचाव हेतु बंकर या मोर्चा आदि बनाकर जगहों को सुरक्षित रखा जाए।यह बिना खर्चे का एक ऐसा संसाधन है जिसके माध्यम से अपनी जान बचाई जा सकती हैं। डॉ विनोद चौधरी का कहना है कि अगर आवश्यकता पडी तो हम स्काउट व गाइड के साथ इस बंकर बचाव संदेश को हर घर तक पहुंचाने का कार्य उसी प्रकार से करेंगे जिस प्रकार से कोरोना काल में हमनें भी अपनी सेवा का मिशाल कायम रखा था।

Author