












बीकानेर,बीकानेर में ठंड के आगमन के साथ ही मनशा पूर्ण हनुमान जी मन्दिर बी के स्कूल के पास डागा चौक स्थित हनुमान जी मन्दिर में शीत ऋतु के अनुसार विशेष श्रृंगार किया गया प्रतिमा को गर्म मखमल के वस्त्रों से सजाया गया मन्दिर के मुख्य पुजारी गिरिराज जी तिवाड़ी एवं गोरधन तिवाड़ी ने बताया की शीत लहर को देखते हुए बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया हे इस अवसर पर हनुमान जी को रेवड़ी मुंगफली गजक पापड़ी एवं घेवर का भोग अर्पित किया गया कार्यक्रम में हनुमान भक्तों द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया मन्दिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा
