Trending Now












बीकानेर.दीपोत्सव को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा बढ़ाते हुए चेकिंग अभियान चला रखा है। इसके तहत रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के अलावा गाड़ियों और सामान की चेकिंग भी की जा रही है। रेलवे पुलिस की ओर से डॉग स्क्वाएड टीम के साथ यात्रियों के सामान की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं रेल डिब्बों में भी सार-संभाल हो रही है। वेटिंग रूम, पार्सल रूम, पार्किंग और ट्रेनों में चेकिंग हो रही है। ट्रेनों में यात्रियों को किसी भी संदिग्ध वस्तु के दिखने पर तत्काल कंट्रोल रूम पर सूचना देने के लिए कहा गया है। गौरतलब रहे कि बीकानेर बॉर्डर इलाका है और यहां से देश के अनेक राज्यों से सीधी ट्रेनें भी जाती हैं और ठहराव भी करती हैं।सुरक्षा से समझौता नहीं…जांच में कोताही नहीं

Author