Trending Now




बीकानेर,भीषण गर्मी के इस दौर में अब पानी की किल्लत को लेकर हाहाकार मचने वाला है. बीचवाल व शेभासर जलाशयों में पानी मिलने के बाद भी पीएचईडी ने कटाई शुरू कर दी है. वहीं नहर विभाग ने आश्वासन दिया है कि पानी की कमी नहीं होगी.दरअसल पीएचईडी के कुप्रबंधन से शहर की साढ़े आठ लाख आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है. शहर के दोनों जलाशयों से 18 दिनों तक पानी की आपूर्ति की जा सकेगी। 15 दिन बाद जलाशय खाली हुआ तो नहर से पानी मिलेगा.

इसको लेकर दोनों विभागों के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। उसके बाद भी जलापूर्ति विभाग ने सिर्फ आशंका के चलते एक दिन छोड़कर पानी देना शुरू कर दिया. हैरानी की बात यह है कि 25 अप्रैल से नहर में पानी बंद हो जाएगा, लेकिन जलापूर्ति विभाग ने 23 से ही कटाई शुरू कर दी है.नहर विभाग ने शेभासर जलाशय के लिए गजनेर लिफ्ट में 650 क्यूसेक पानी और कंवरसेन लिफ्ट के फीड पंपिंग स्टेशन के पास बिछवाल जलाशय के लिए 500 क्यूसेक पानी आरक्षित किया है, लेकिन पीएचईडी को नहर विभाग पर विश्वास नहीं हुआ. नहर इंजीनियर ने कहा कि पानी की कोई समस्या नहीं होगी. यह मामला पीएचईडी को बताया गया है। राज्य के मुख्य सचिव ने पंजाब के मुख्य सचिव से बात कर पानी बढ़ा दिया है.

Author