Trending Now




बीकानेर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने कहा कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित लोगों के वैक्सीनेशन के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए। दूसरी डोज से वंचित लोगों की चिकित्सा केंद्र वार सूची तैयार करते हुए शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए। धोजक ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 14 लाख 80 हजार लोगों को पहली तथा 8 लाख 15 हजार लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। जिन लोगों को दूसरी डोज ड्यू हो गई है। उनके वैक्सीनेशन के लिए घर-घर सर्वे करते हुए कार्रवाई की जाए। उन्होंने डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की तथा कहा कि एंटी लार्वल गतिविधियां सतत रूप से की जाए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अवैध खनन के खिलाफ जिले में सतत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
धोजक ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण, बिजली कनेक्शन से वंचित स्कूलों में कनेक्शन की प्रगति की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने, जनाधार पंजीयन एवं वितरण, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना आदि की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को अविलंब निस्तारित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सवीना बिश्नोई, उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी, जिला रसद अधिकारी भागुराम महला, आरसीएचओ डॉ रमेश गुप्ता, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ राजकुमार शर्मा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़, उपनिदेशक सांख्यिकी रमेश व्यास, मुख्य आयोजना अधिकारी नरेंद्र खीचड़, खन्नी अभियंता राजेंद्र बलारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
—-

Author