Trending Now







बीकानेर,आज स्वर्णकार प्रीमियर लीग के नौवें दिन 3 मैच खेले गए।द्वारका प्रसाद सोनी ने बताया कि पहला मैच में करणी क्लब नागौर और नवाब इलेवन के बीच हुआ जिसमें करणी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन बनाए जवाब में नवाब इलेवन ने 15.1 ओवर में 114 रन बना कर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रहे लक्की सोनी ने धुंआधार 42 रनों का योगदान दिया।

वहीं दूसरे मैच में रिलायबल जोधपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धुंआधार 199 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया जिसका पीछा करते हुए पंजाब की टीम 8 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच गजेंद्र सोनी रहे।
आज का तीसरा मैच ओसियां इलेवन और चुरु इलेवन के भी है खेला गया जिसमें ओसियां टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 89 रन पर सिमट गई वहीं चुरु इलेवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 6.3 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया और अपनी स्थिति को टूर्नामेंट में और अधिक मजबूत बना लिया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच हेमू लेफ्टी रहे।
सभी टीमों ने बीकानेर की मेहमान नवाजी की भूरी भूरी प्रशंसा की और ऐसे अन्य खेलों के टूर्नामेंट कराने की सलाह भी दी तो टूर्नामेंट प्रभारी बाबू भाई सोनी ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेलने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर स्वर्णकार समाज से मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, मदन लावट, मूलचंद भामा लोकेश मौसूण प्यारेलाल जी कैलाश जी रोड़ा आदि गणमान्य उपस्थित थे।

Author