Trending Now












बीकानेर। विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल बीकानेर महानगर द्वारा राजस्थान के गौवंश में फैल रही गम्भीर लंपी महामारी में राज्य सरकार की अनदेखी के विषय में जिला कलेक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन दिया। विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल आचार्य ने बताया की विगत 3 माह से राजस्थान और विशेषकर पश्चिमी राजस्थान के गौवंश में एक भयानक चर्म रोग लंपी फैला हुआ है। जिसने हर आयु, नस्ल के गौवंश को अपनी चपेट में ले रखा है। इस रोग से उनके शरीर में गांठे हो रही है तथा पशु बुखार से ग्रसित होकर तडफ़ तडफ़ कर काल का ग्रास बन रहा है। शरीर में हुई गांठो के फूटने से वहां घाव बन रहा है तथा उसमें से रक्त व मवाद बहने लगता है साथ ही पशुओं में कीड़े पड़ रहे है जिससे भी बड़ी संख्या में गौमाता व नन्दी मर रहे है। प्रांत संगठन मंत्री ईश्वर लाल ने बताया की राजस्थान सरकार के द्वारा अभी तक कोई विशेष व गम्र्भी कदम इस भीषण आपदा व महामारी से निपटने हेतु नहीं उठाए गए है। राजकीय पशु चिकित्सालयों में डॉक्टरों तथा मेडिकल स्टाफ व सुविधाओं, आवश्यक दवाइयों की भयंकर कमी के कारण गौवंश का समुचित उपचार नहीं हो रहा है।बजरंगदल विभाग संयोजक ने दुर्गासिंह शेखावत ने बताया की साथ ही मृत गौवंश के उचित निस्तारण की कोई ठोस प्रशासकीय व्यवस्था नही किये जाने के कारण खुले में पड़े उनके शवों को कुत्ते आदि जानवर नोच रहे है तथा सड़ांध से मनुष्यों में बीमारियां फैलने की भयंकर आशंका हो रही है। विभाग मंत्री विंनोद सेन ने बताया की राज्य सरकार ने सामान्य पशुपालकों जिनकी गुजर बसर व आय का साधन ये पशु धन ही है, इन कीमती पशुओं की असामयिक मृत्यु पर पशुपालकों को कोई क्षतिपूर्ति राशि प्रदान नहीं कि है साथ ही इस रोग को महामारी घोषित के कोई ठोस कदम भी नहीं उठाए गए है।महानगर अध्य्क्ष अनिल शर्मा ने बताया की इस गम्भीर विषय पर राज्य सरकार को त्वरित कार्यवाही व बचाव हेतु विशेष कार्ययोजना नही बनाई तो गौरक्षा हेतु बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।प्रदर्शन के दौरान वसुंधरानंदन महाराज,प्रांत संगठन मंत्री ईश्वर लाल,प्रांत मीडिया प्रमुख चेतन सिंह पंवार,विभाग मंत्री विंनोद सेन,बजरंगदल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक टेकचंद बरडिय़ा, विहिप महानगर अध्य्क्ष अनिल शर्मा,लक्ष्मण उपाध्याय,किशोर बांठिया,हरिकिशन व्यास, बसन्त कुमार,सुंदर गहलोत,जीतू बजरंगी,महिला शक्ति मीना आसोपा,सुमन छाजेड़,सुधा आचार्य,भाजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,नारायण चोपड़ा,अविनाश जोशी,वेद व्यास, जसराज सिंवर,भगवान सिंह मेड़तिया,त्रिलोक नारायण पुरोहित सहित विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author