Trending Now

 

बीकानेर,बीकानेर के सादुल क्लब की नई कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें हनुमान सिंह राठौड़ के समस्त पैनल की एक तरफा जीत हुई है। चुनाव अधिकारी रणजीत सिंह निर्वाण ने चुनाव परिणाम घोषित किए। आज सोमवार शाम को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी एड. रणजीत सिंह निर्वाण ने शपथ दिलाई।

निर्वाचन अधिकारी निर्वाण ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए हनुमान सिंह राठौड़ एवं सुनील बांठिया के मध्य हुए मतदान में हनुमान सिंह राठौड़ निर्वाचित घोषित किये गए। राठौड़ को 560 और बांठिया को 247 वोट मिले। हनुमान सिंह राठौड़ ने सुनील बांठिया को 313 वोट से हराया।

उपाध्यक्ष पद के लिए सुरेश दफ्तरी एवं रवि मिर्धा के मध्य हुए मतदान में सुरेश दफ्तरी निर्वाचित घोषित किए गए। सुरेश दफ्तरी को पूरे चुनाव में सर्वाधिक 576 वोट मिले जबकि रवि मिर्धा को 225 वोट मिले। 351 वोटों से हराया।
सचिव पद के लिए एम.पी.सिंह सोईन (जोली) एवं संग्राम सिंह राठौड़ के मध्य हुए मतदान में एम.पी.सिंह सोईन (जोली) निर्वाचित घोषित किए गए । जोली को 529 और संग्राम सिंह राठौड़ को 276 वोट मिले। जोली ने संग्राम सिंह को 253 वोट से हराया।

सह-सचिव पद के लिए भंवर विजेन्द्र सिंह राठौड़ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष पद के लिए मनीष सेठिया एवं राकेश आहूजा के मध्य हुए मतदान में राकेश आहूजा निर्वाचित घोषित किए गए। राकेश आहुजा ने 475 व मनीष सेठिया ने 327 वोट हासिल किए। आहुजा ने सेठिया को 148 वोट से हराया।
सादुल क्लब कार्यकारिणी सदस्य के लिए गौरव शर्मा (543) पहले , अनिल सोनी झूमरसा (483) दूसरे, डॉ. संजीव कुमार कुक्कड़ (465) तीसरे, अनिरूद्ध कुमार चौधरी (449) चौथे, विनय प्रताप सिंह राठौड़ (447) पांचवें , लोकेश शर्मा (436) छठे एवं संजय गुप्ता (415) सातवें स्थान पर रहे।
सोमवार शाम पांच बजे निर्वाचन अधिकारी निर्वाण व रविप्रकाश पाठक ने कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमान सिंह राठौड़ ने कहा कि अगले दो साल में सादुल क्लब में शूटिंग रेंज स्थापित की जाएगी, यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब चुंकि चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं, इसलिए अब मेरे सभी सदस्य समान है, हम सब मिलकर नवाचार और सादुल क्लब का सम्पूर्ण विकास करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में दिलीप सिंह राघव, सहदेव सिंह,राजेंद्र स्वामी, जितेंद्र व्यास, अजय जैन, प्रवेश कुमार, तरुण कुमार, पीसी सोनी, विजय जैन, ओमप्रकाश चाहर, रणजीत सिंह बीका, रोशन आहूजा और अजय सिंह भटनागर उपस्थित थे।

Author