Trending Now












बीकानेर शिक्षक संघ एलीमेंट्री सैकेण्डरी टीचर एसोसिएशन, (रेसटा) व पदोन्नति संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने रेसटा के दौसा ब्लॉक प्रचार मंत्री रामकेश मीना के नेतृत्व में पीसीसी के जनसुनवाई कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव देशराज मीना के समक्ष शिक्षकों की विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की। प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलवाद व प्रदेश मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार धर्मी ने बताया कि ज्ञापन में नए शैक्षिक सेवा नियम 2021 से पूर्व अन्य विषयों में पीजी कर चुके शिक्षको को पदोन्नति में शामिल करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादला सूची जारी करने, शिक्षको को बीएलओ नहीं लगाने, सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य विषयों हिन्दी व अंग्रेजी के व्याख्याता के पद स्वीकृत करने, मॉडल स्कूलों का समय अन्य राजकीय विद्यालयों के समान करने, उप प्रधानाचार्य के पदों पर 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती के द्वारा भरने, मॉडल स्कूलों में 5 वर्ष की संतोषजनक सेवा वालो को इच्छित जिले में पदस्थापन का नियम नए पुराने सभी कर्मिकों पर लागू करने सहित विभिन्न मांगों को शिक्षा मंत्री व प्रदेश सचिव ने ध्यान से सुना व निराकरण हेतु सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Author