Trending Now

 

बीकानेर,चूरू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसरासर में चिकित्सक अब्बास खान की मनमानी से रोगी परेशान हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार कायम सिंह राठौड़ ने बताया कि जसरासर में चिकित्सक दिव्यांगों के साथ भी अभद्र व्यवहार करता है। उन्हें दवा देने से भी मना कर दिया है। इतना ही नहीं डॉक्टर का कहना है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मजे की बात यह है कि तमाम निर्देशों के बाद भी चिकित्सक ने डॉक्टर की यूनिफार्म नहीं पहनी है। काली शर्ट, पांव में चंपल पहनकर ही अस्पताल में आता है और इधर उधर घूमता हुआ फोन पर बातें करता रहता है। इसके मुंह में गुटखा रहता है। इतना ही नहीं बैग में दारू भी। रोगियों ने कहा कि ऐसे चिकित्सक को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। आखिर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की क्या मजबूरी है जो इसको झेल रहे हैं। डॉक्टर अब्बास खान का कहना है कि उसका कोई बाल भी नहीं उखाड़ सकता।

Author