Trending Now












बीकानेर ,प्रातः काल के सूर्योदय के साथ गले में घुंघरुओं की झंकार के साथ अपने बछड़ों के साथ रम्भाती हजारों गोमाताओ कि गौ सेवा भक्ति देखने की किसी गोसेवी की लालसा हो तो नित्य ऐसा पावन नजारा और दृश्य दिखाई देता है– वह गोतीर्थ धाम है –गजनेर रोड स्थित बीकानेर गंगा जुबली पिंजरापिरोल गौशाला के आंगन में, जहां केवल गौ माता को नित्य 14 क्विंटल महागोप्रसादी का भोग के साथ-साथ सर्वप्रथम सैकड़ो गो भक्त यजमानों के द्वारा गजनेर रोड स्थित श्रीगंगा जुबली पिंजराप्रोल गौशाला में नित्य सैकड़ों गो भक्तों द्वारा श्रीछैलविहारी महाराज के पावन प्रवचनों के सान्निध्य में और देवश्री चांडक के नेतृत्व में प्रतिदिन सुबह 9:15 बजे गौमाता की महागोप्रसादी और गौपुजन जारी रहा।। सदग्रहस्थ संत मनुजी महाराज ने बताया।‌ कि आज के गोपुजन एवं गौदान के यजमान श्रीमती संतोष देवी लखाणी धर्मपत्नी स्व. मनमोहन जी लखाणी के सुपुत्र धीरज, गोरधन लखाणी परिवार द्वारा गौ माता के लिए महाप्रसादी व गौ पूजन के साथ गोदान किया।। श्रीमती तारा देवी गंगा राम जी मोदी द्वारा गौ माता के लिए महाप्रसादी रखी गई। संदीप चांडक व अयांश चांडक निवासी कानपुर के जन्मदिवस पर गौ माता के लिए महाप्रसादी रखी गई। जिसमे देवकिशन प्रेमलता चांडक, संतोष प्रदीप गोदारा ,नंदकिशोर चांडक, नित्यानंद पारीक द्वारिका प्रसाद लढ़ा,मदनमोहन मल्ल,विजय उपाध्याय,नारायण बिहानी,धीरेन्द्र हर्ष नारायण सोनी,भतमाल पेड़ीवाल,लोकेश अरोड़ा, किरण गौड़ आदि शामिल हुए।

Author