
बीकानेर,बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने मुक्ताप्रसाद नगर के मकान नंबर 4/13 में रहने वाले बुजुर्ग दंपति आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी गोपाल वर्मा और उनकी पत्नी निर्मला वर्मा के मर्डर मामले में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर से दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जाना और आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने बीकानेर शहरी क्षेत्र में हुई इस घटना पर चिंता जताई और कहा कि पुलिस द्वारा इसे और अधिक गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने मामले की अब तक की जांच का फीडबैक दिया और विश्वास दिलाया कि पुलिस द्वारा इस सम्बंध में पूर्ण गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह विश्वास भी दिलाया कि जल्दी ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।