बीकानेर,जय मेमोरियल क्लब के तत्वाधान में स्व.ऋषिराज भाटी की स्मृति में बीकानेर माली समाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुक़ाबले में आर पार ने की टीम ने टॉस जीतकर पहले गैंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.3 ओवर में रन 133 पर आल आउट हुई । जवाब में जय आर पार की टीम ने 11.4 ओवर में रन बना कर फाइनल जीत लिया । आर पार क्लब के रवि पड़ीहार को धुआधार बल्लेबाज़ी 42 बाल 108 रन के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया ।।
प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया कि आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि शक्ति सिंह कच्छावा रहे . विसिष्ठ अतिथि उपमहापौर राजेंद्र पवार , विजय शंकर गहलोत , बंसीलाल गहलोत, हरिकिशन भाटी , रणजी खिलाड़ी नरेश गहलोत , प्रियंका सोलंकी , रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता एन एल महावर (उपप्राचार्य एस पी एमकॉलेज बीकानेर) ने की ।
अतिथियों ने पूरे टूर्नामेंट में अंपायर, कमेंटर ,स्कोरर ,को स्मृति चिह्न देकर स्मानानीत किया ।।फ़ाइनल मैच के विजेता आर पार क्लब और उपविजेता जय ऋषि क्लब की टीम को ट्रॉफी प्रदान की ।। दोनों टीमो के सभी खिलाड़ियो को मोमेंटो और मेडल दिये । टूर्नामेंट के सभी 23 मैचों के मैन ऑफ़ द मैच रहे खिलाड़ियो को शील्ड देकर सम्मानित किया ,पूरे टूर्नामेंट में मैन ऑफ़ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट गैंदबाज़ बेस्ट छेत्ररक्षण रहे खिलाड़ियो को मोमेंटो व शील्ड देकर सम्मानित किया ।।
कार्यक्रम में आतिथ्यों का स्वागत कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने माला, साफा, शोल और मोमेंटो देकर अथिति सम्मान किया ।
स्वागत कार्यक्रम में टीकू भाटी, दीपांशु टाक ,विकास तंवर ,लीलाधर भाटी , पंकज गहलोत ,सुमित सोलंकी ,हेमंत कच्छवाह, मनोहर तंवर , रोबिन भाटी ,संजय भाटी, हिम्मत सिंह साँखला,भागीरथ गहलोत ,मनीष गहलोत, विशाल तंवर , प्रशांत भाटी, तरुण तंवर ,संदीप भाटी, रवि गहलोत ,भवानी तंवर ,अंशु तंवर , तरुण गहलोत ,रवि भाटी और अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे ।।
आज के कार्यक्रम में मंच संचालन आत्माराम भाटी ने किया ।
आयोजक कमेटी के अध्यक्ष दीपांशु टाक ने कमेटी की और से आये हुए सभी आतिथियो ,दर्शकों , और सहयोगकर्ताओं और कार्यकर्ता खिलाड़ियो को धन्यवाद दिया ।
विकास तंवर
9828560519