
बीकानेर,आज स्वर्गीय नंदू राम मेघवाल पुत्र नत्थू राम मेघवाल जयमलसर की याद में उनके भाई कैलाश मेघवाल ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए मरीजों के हित हेतु फराटे पंखे कुल साथ मारवाड़ जन सेवा समिति को भेंट किए गए इस अवसर पर ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ डॉक्टर एलके कपिल रमेश व्यास हरी किशन सिंह राजपुरोहित गोपाल गर्ग जयमलसर रामू राम गिरधारी लालजी आदि लोग उपस्थित थे