Trending Now












बीकानेर,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शहरी ग्रामीण पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक राजकीय टीबी क्लीनिक सभागार में आयोजित हुई। संयुक्त निदेशक बीकानेर जॉन डॉ देवेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी सरकारी अस्पताल उच्च मानदंडों अनुसार सेवाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को हमेशा तैयार रखें ताकि आम जन को श्रेष्ठ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके तथा किसी भी राज्य स्तरीय अधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिले की स्थिति मजबूत रहे। उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष ने प्रमुख शासन सचिव तथा सीआरएम मिशन के संभावित दौरे को लेकर चर्चा की।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों तथा फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा की और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने आभा आईडी निर्माण तथा ई केवाईसी को लेकर मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने क्लाइमेट चेंज को लेकर चल रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने वर्तमान प्रदूषण स्तर वह एक्यूआई इंडेक्स को लेकर बीकानेर के सभी शहरों कस्बों में अलर्ट रहते हुए आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने एएनसी, डिलीवरी, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर उपलब्धि की समीक्षा की। मीजल्स जीरो डोज तथा एमआर 2 को लेकर जानकारी दी। जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी द्वारा टीबी स्क्रीनिंग अभियान, निक्सय पोषण योजना पर उपलब्धि बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बिगड़ते एक्यूआई इंडेक्स के चलते सांस की बीमारियों की आशंका के बारे में बताया। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक सीएमओ, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी तथा सलाहकार भी मौजूद रहे।

Author