बीकानेर खाजूवाला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक खाजूवाला मासिक बैठक जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जनागल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मातृ शिशु स्वास्थ्य, एएनसी, डिलीवरी, टीकाकरण सेवाओं को और मजबूत करते हुए आमजन को बेहतर सेवाएं देने पर चर्चा की गई। एमसीएचएन दिवस के दिन यू विन सॉफ्टवेयर में एंट्री करने के लिए प्रत्येक एएनएम को पाबन्द किया गया। एएनसी, 12 सप्ताह एएनसी, 4 एएनसी, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण मिसिंग डिलेवरी, मुख्यमंत्री राजश्री योजना की समीक्षा की गई व कम प्रगति वाले संस्था को आगमी माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। डॉ जनागल ने निर्देश दिए कि 30 जून को होने वाले पल्स पोलियो अभियान में 0 से 5 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को दो बूंद जिंदगी की जरूर पिलाए, कोई बच्चा वंचित नहीं रहे। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड वितरण 30 जून तक शत् प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार ने सेक्टर मीटिंग प्रत्येक माह आयोजित करने को चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देशित किया । प्रत्येक संस्था के फॉर्म नंबर 6, 7 एवं 8 को चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सत्यापन के बाद ही ऑपरेटर को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार मीणा ने कम प्रगति वाले कर्मचारियों को समय पर टारगेट पूर्ण करने के निर्देश दिए। निःशुल्क दवा योजना एवं निःशुल्क जाँच योजना का शत प्रतिशत लाभ देने, मौसमी बीमारियों में एंटीलार्वा एक्टिविटी करने की निर्देश दिए गए। खंड कार्यक्रम अधिकारी हेतराम बेनीवाल ने हेड काउंट सर्वे के बारे में चर्चा कर समय पर नियमित टीकाकरण का माइक्रोप्लान तैयार करने एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम में 2 बच्चों पर नसबंदी करवाने के निर्देश दिए। अनीमिया मुक्त राजस्थान के अंतर्गत एवीडेंस एक्शन के सुनील सिंह ने शक्ति दिवस के दिन प्रत्येक बच्चों को आयरन सिरप एवं टेबलेट देने के बारे में विस्तृत चर्चा की। जपाइग्गो के जीवराज सिंह ने प्रसव वॉच के बारे में बताया गया। ब्लॉक् मीटिंग में सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, लेखाकार, सुपरवाइजर, एलएचवी, कंप्यूटर ऑपरेटर, एएनएम आदि उपस्थित रहे।