बीकानेर,स्वाधीनता दिवस के अवसर पर डॉ करणी सिंह स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित मुख्य समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 75 प्रतिभाओं और संस्थाओं का सम्मान किया गया। गोदारा ने कर्नाटक में आयोजित अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रही ढ़ींगसरी (नोखा) टीम की 12 खिलाड़ी मय कोच को, साॅफ्टबॉल खिलाड़ी अक्षय कल्ला, पावर लिफ्टर चिराग शर्मा, उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ उमा मित्तल, तहसीलदार छत्तरगढ़ राजकुमारी, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त दिनेश चौधरी, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के वित्तीय सलाहकार संजय धवन, कार्यालय उपवन संरक्षक इंदिरा गांधी नहर परियोजना स्टेज प्रथम छतरगढ़ के क्षेत्रीय वन अधिकारी-द्वितीय डॉ योगेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर कार्यालय की उप विधि परामर्शी हिमांशु भाटिया, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी अनिल कुमार, एसपी मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर (मेडिसिन) डॉ. बालकिशन गुप्ता तथा सह आचार्य निश्चेतन डॉ. मोहम्मद यूनुस खिलजी, जिला कलेक्टर कार्यालय के निजी सहायक शिवकुमार व्यास, आयोजना विभाग के निजी सहायक ग्रेड द्वितीय बालकिशन प्रजापत, खाजूवाला बीसीएमओ डॉ. मुकेश मीणा, पंचायत समिति कोलायत के सहायक अभियन्ता राघवेंद्र बीका, नारी निकेतन अधीक्षक शारदा चौधरी, नगर विकास न्यास के सहायक अभियंता भव्यदीप, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिनेश प्रजापत, राजकीय कन्या महाविद्यालय सुदर्शन महाविद्यालय की आचार्य डॉ. शशि वर्मा, ऑफिस कानूनगो बीकानेर रामचंद्र सिद्ध, भू अभिलेख निरीक्षक कमलेश पुरोहित, भू अभिलेख निरीक्षक गिरधारी लाल, भू अभिलेख निरीक्षक सवाई सिंह, भू अभिलेख निरीक्षक रामदेव सारस्वत, जिला कोष कार्यालय के सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय अनूपचंद सोनी, उपकोष कार्यालय नोखा के सहायक लेखा अधिकारी प्रथम रमेश व्यास, जिला कलेक्टर कार्यालय के टीआरए लालचंद प्रजापत एवं अतिरिक्त प्रशासनिक प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट हनुमान प्रसाद आचार्य, केन्द्रीय कारागृह के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार जोशी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामकुमार खड़गावत, नगर निगम के सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रेम कुमार तंवर, सहायक प्रोग्रामर निर्मल कुमार शर्मा, सहायक प्रोग्रामर राहुल शर्मा , सहायक प्रोग्रामर मोहम्मद सलीम, सहायक प्रोग्रामर मुकेश पुरोहित, सहायक प्रोग्रामर जितेंद्र सिंह सोलंकी, जोधपुर डिस्कॉम के शंभू दैया, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सूचना सहायक आनंद सिंह बीदावत, सहायक वनपाल सुखपाली, श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक रेवंत सिंह सोढ़ा, जिला कलेक्टर कार्यालय की वरिष्ठ लिपिक पूजा चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की वरिष्ठ सहायक विकास कुमारी, तहसील कार्यालय बीकानेर की वरिष्ठ पटवारी चेतना शर्मा, जिला परिषद के वरिष्ठ सहायक उत्कर्ष धमीजा, संभागीय आयुक्त कार्यालय के वरिष्ठ सहायक कपिल शर्मा, जोधपुर डिस्काॅम की सहायक कार्मिक लुम्मिका शर्मा, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा (पूगल) के शारीरिक शिक्षक कैलाश प्रजापत, पटवारी चंद्रशेखर, एसपी मेडिकल कॉलेज के लेबोरेट्री टेक्नीशियन अरुण कुमार रांकावत, पीबीएम हॉस्पिटल की नर्सिंग ऑफिसर सुमन कुमारी, नर्सिंग ऑफिसर दिवेश कुमार हटीला, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मीना चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी कालासर अशोक खीचड़, पंचायत समिति बज्जू खालसा के सोहनराम डारा विश्नोई, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक कुलदीप रतनू, संभागीय आयुक्त कार्यालय के कनिष्ठ सहायक मनीष व्यास को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार कलेक्ट्रेट निर्वाचन शाखा के कनिष्ठ सहायक शिवकुमार पुरोहित, कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता धवल, आंगनबाड़ी सहायिका सोनू, एडीएम सिटी कार्यालय के वाहन चालक संदीप कुमार, कार्यालय तहसीलदार लूणकरणसर के वाहन चालक देवी सिंह भाटी एवं सहायक कर्मचारी श्रीराम पंवार, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सहायक कर्मचारी किरण देवी, निर्वाचन शाखा के सहायक कर्मचारी नारायण दास व्यास, सफाई कार्मिक राकेश कुमार, उस्ता कला के कलाकार सैफ अली उस्ता, वन्य जीव प्रेमी डॉ जितेंद्र सोलंकी, विशेष शिक्षक मनोज कुमावत, सामाजिक सरोकार, महिला सशक्तिकरण व अन्य गतिविधियों में काम करने वाली संस्था एल एस कर्मा वेलफेयर व एड्यूकेशनल सोसाइटी बीकानेर, सीएमएचओ ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर (संविदा कर्मी) मनोज कुमार खत्री व नर्सिंग ऑफिसर (संविदा कर्मी) अजय सिंह भाटी, समाज सेविका सपना रांकावत, कोरियोग्राफर तेजस्वी शर्मा को सम्मानित किया गया।