
बीकानेर,वर्तमान में राज्यसभा के लिए हुए चुनावों में कांग्रेस के अधिक प्रत्याशी विजय हुए राजस्थान में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के कुशल नेतृत्व व प्रबंधन में वोटिंग हुई जिससे तीन प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला मुकुल वासनिक व प्रमोद तिवारी विजय हुए इसी प्रकार महाराष्ट्र में इमरान प्रतापगढ़ी विजयी हुए इसके अतिरिक्त जहां भी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के रूप में चुने गए है उनकी खुशी में आज बीकानेर सांझा संस्कृति की मिसाल हाजी बलवान शाह पीर के मजार पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी असंगठित मजदूर व कर्मचारी के प्रदेश महासचिव डॉ मिर्जा हैदर बेग के नेतृत्व में चादर चढ़ाकर दुआ की गई सभी ने यह दुआ की राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिस प्रकार आमजन की भलाई के लिए नए नए कार्य कर उन्हें लाभान्वित कर रहे हैं उसी प्रकार संपूर्ण भारत के लिए चुने गए राज्यसभा के सांसद भी आमजन हेतु कार्य कर जनता को लाभान्वित करेंगे इस अवसर पर डॉ मिर्जा हैदर बेग अश्वनी व्यास सय्यैद रईस अली नरसिंह दास शंकर हर्ष एजाज पठान पार्षद प्रफुल्ल हटीला बृजगोपाल अब्दुल समद द्वेश पुजारी रतनाराम मोहम्मद हसन राजेश दाधीच गौरव मूंदड़ा आदि ने मजार पर चादर चढ़ाते हुए देश प्रगति करें और 36 कौम की पार्टी आमजन के हित में कार्य करें यह दुआ की गई ।